भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ की बची हुई हँसी / ब्रजेश कृष्ण
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:15, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इस बार मैं घर गया
तो माँ से नहीं
माँ की तस्वीर से मिला
जीवन के अंतिम वर्ष की
इस तस्वीर में दर्ज है
माँ की अंतिम हँसी
हँसी: जो रहती थी घर में
हर जगह हर चीज़ में
बची है सिर्फ़ इस तस्वीर में
मैं नहीं लाया वह तस्वीर अपने साथ
माँ रही हमेशा जिस घर में
वहीं रहनी चाहिए
उनकी बची हुई हँसी
लौटा मैं उदास वहाँ
रहता हूँ इन दिनों जहाँ
दरवाज़ा खोलते हुए
हँसी मेरी बेटी तो मैं अवाक्
अरे! यहाँ कैसे ले आया मैं
माँ की बची हुई हँसी।