भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तूफां में क़ायम मकान है / ध्रुव गुप्त

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:38, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तूफां में क़ायम मकान है
क़िस्मत थोड़ी मेहरबान है

सदियों से चलते आए हैं
वह पर्वत है, या ढलान है

दिल गर्दिश में भी लगता था
घर में भी कुछ इत्मीनान है

बस उनके घर से लौटे थे
कैसी बरसों की थकान है

गरचे सफ़र जुदा है सबका
कुछ तो सबके दरमियान है

पांव में अपने छाले हैं, या
टुकड़ा-टुकड़ा आसमान है

जुदा-जुदा हैं रंग ख़ुशी के
दुख की इक जैसी ज़ुबान है

पास हुए, ना फेल हुए हम
यह भी कैसा इम्तिहान है