भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दामन अपना तार-तार है / ध्रुव गुप्त
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:39, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दामन अपना तार-तार है
जीने में फिर भी ख़ुमार है
मुद्दत हुई तुम्हें भी गुज़रे
सड़कों पर कैसा ग़ुबार है
कभी दिलों के आसपास था
घर अब आदत में शुमार है
इक ढलान है हर जज़्बे का
हर तूफां का इक उतार है
आंखें वो अनमोल हैं जिनमें
सपनों की लम्बी क़तार है
जिसको आना था, आया है
हमको अपना इंतज़ार है