भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमको अपनी तरह बना देना / ध्रुव गुप्त
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हमको अपनी तरह बना देना
श़क्ल थोड़ा मगर ज़ुदा देना
खोल आया हूं सारे दरवाज़े
आज हर सिम्त से हवा देना
ख़ुद को हमने सज़ा सुनाई है
आप इल्ज़ाम बस लगा देना
रूह छू लूं तुम्हे पता न चले
इतना चुपके से रास्ता देना
रात है, चाँद है, हवा है अभी
हमको आवाज़ तो लगा देना
ज़िंदगी भर तुम्हे बुरा न लगे
इस सलीके से सब भुला देना
पहले तिनका सहेज़ना सीखो
आशियां फिर कभी जला देना
दिन है बाकी अभी तो सोने दो
रात गहराए तो जगा देना