भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसे गीत कभी तुम गाओ / यतींद्रनाथ राही

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 12 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यतींद्रनाथ राही |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्पण सदा नहीं सच होता
चहरे अपने ही भीतर हैं
गाते हो जो गीत प्यार के
क्या सच यही तुम्हारे स्वर हैं?
शिला तोड़कर बही पीर को
बह जाने दो
मत झुठलाओ!

चोले के भीतर का चोला
देखा कभी सँभाला तुमने
अँधियारे अन्तःकक्षों में
दीपक कभी उजारा तुमने?
है माया का लोक सियासत
इतना धँसो
डूब ना जाओ!

सोचा है, झाड़ी में बिलखी
शकुन्तला का सत्य कभी क्या
सन्त-महन्तो के विराट में
देखे हैं अपकृत्य कभी क्या?
महाछद्म के महारास में
कुछ तो चेतन
ज्योति जगाओ