भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घूँट आँसू के सदा पीता रहा / मृदुला झा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने घूँट आँसू के सदा पीता रहाए / मृदुला झा पृष्ठ घूँट आँसू के सदा पीता रहा / मृदुला झा पर स्थ...)
और उसी की याद में जीता रहा।
संगदिल की बात मुझसे पूछ मत,
प्राण का यह घट सदा रीता रहा।
जान की परवाह करना क्यों भला,
वक्ते-ग़म मेरा सदा मीता रहा।
बेरुखी सबकी मुझे मीठी लगी,
काम अपनों का सदा तीता रहा।
है निछावर प्राण तुमपे ऐ वतन,
हौसला मेरा सदा चीता रहा।