भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ़ासला बीच का मिटा कैसे / अनीता मौर्या

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:42, 9 अगस्त 2019 का अवतरण (Sharda suman ने फासला बीच का मिटा कैसे / अनीता मौर्या पृष्ठ फ़ासला बीच का मिटा कैसे / अनीता मौर्या पर स्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फासला बीच का मिटा कैसे
याद उसने मुझे किया कैसे

अपनी पलकों में कैद रक्खा था,
राज दिल का मेरे खुला कैसे

जिस्म के पैरहन के पार पहुँच
उसने अहसास को छुआ कैसे

जन्म देकर मैं घोंट दूँ बोलो,
अपनी उम्मीद का गला कैसे,

मौत जिस रोज मेरे दिल को मिली,
भूल जाऊँ वो हादसा कैसे,

जो तेरे नाम रूह भी कर दी,
अब मेरा मुझमें कुछ बचा कैसे