भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तमाम मरहले उस नाम से हैं सर होना / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 23 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महताब' हैदर नक़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> तमाम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तमाम मरहले उस नाम से हैं सर होना
कि उसके नाम पे लिक्खा है मोतबर होन

वो जिसकी ख़ाक मिरी पुतलियों में चुभती है
उसी ज़मीन पे लिक्खा हुआ है घर होना

किसी की आँख में उतरे हैं ख़्वाब के मंज़र
कहो हवा से कि उसको है तेज़तर होना

तुम्हारे वास्ते लिकखा गया है दुनिया में
तुम्हें किसी का उसे तेरा मुंतज़िर होना

मेरी ज़मीन मेरे साथ-साथ चलती है
वगरना मेरे लिए था तो दर-ब-दर होना