भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुकुटधर पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुकुटधर पांडेय
Mukutdhar Pandey.jpg
जन्म 30 सितम्बर 1895
निधन 06 नवम्बर 1988
उपनाम
जन्म स्थान बालपुर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
पूजा फूल, शैलबाला, लच्छमा, हृदयदान, परिश्रम
विविध
पद्मश्री मुकुटधर पांडेय छायावाद कविता के जनक माने जाते हैं। स्वयं प्रसाद जी ने इन्हें छायावाद शब्द का प्रथम प्रयोक्ता माना था।
जीवन परिचय
मुकुटधर पांडेय / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता संग्रह

  • पूजाफूल / मुकुटधर पांडेय (1916)
  • शैलबाला / मुकुटधर पांडेय (1916)
  • हृदयदान / मुकुटधर पांडेय (1918)
  • मामा / मुकुटधर पांडेय (1918)
  • स्मृतिपुंज / मुकुटधर पांडेय (1983)
  • विश्वबोध / मुकुटधर पांडेय (1984)

हिन्दी कविताएँ

छत्तीसगढ़ी रचनाएँ