भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
अय्यामे-बहारां में दीवानों के तेवर भी
जिस सम्ते सम्त नज़र उट्ठी आलक आलम का बदल जाना
घनघोर घटाओं में सरशार फ़ज़ाओं में
हूँ लग़्जिशे मस्ताना<sup>3</sup> मैख़ान-ए-आलम में
बर्के़-निगहे-साक़ी कुछ बच के निकल जाना
इस गुलशने-हस्तीं हस्ती में कम खिलते हैं गुल ऐसे
दुनिया महक उट्ठेगी तुम दिल को मसल जाना