भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महेंद्र अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महेंद्र अग्रवाल
Mahendra-Agrawal.jpg
जन्म 21 अप्रैल 1964
निधन
उपनाम
जन्म स्थान
कुछ प्रमुख कृतियाँ
पेरोल पर कभी तो रिहा होगी आग (ग़ज़ल संग्रह), शोख मंज़र ले गया (ग़ज़ल संग्रह)(पुरस्कृत), ये तय नहीं था (ग़ज़ल संग्रह) (पुरस्कृत), बादलों को छूना है चांदनी से मिलना है, कबीले की नई आवाज़ (उर्दू में), ग़ज़ल कहना मुनासिब है यहीं तक, ग़ज़ल और नई ग़ज़ल (आलोचना), नई ग़ज़ल-यात्रा और पड़ाव(आलोचना), ग़ज़ल का प्रारुप और नई ग़ज़ल(आलोचना), नई ग़ज़ल की प्रमुख प्रवृत्तियां(आलोचना),व्यंग्य का ककहरा (व्यंग्य संग्रह), स्वरों की समाजवादी संवेदनायें (व्यंग्य संग्रह), न काहू से दोस्ती न काहू से वैर (व्यंग्य संग्रह); सम्पादित कृतियाँ : अंकुर (1981), नई ग़ज़ल (1988), हवा के विरूद्ध (1989), नई ग़ज़ल दिशा और दशा(1991), ताकि सनद रहे (2002), नमन (2009)
विविध
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से प्रसारण; आकाशवाणी द्वारा गायन हेतु ग़ज़लें चयनित; देश-विदेश की उर्दू एवं हिन्दी की प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन; अनेक ग़ज़ल संग्रहों एवं ग़ज़ल विशेषांकों में प्रकाशित; अ. भा. कवि सम्मेलनों एवं मुशायरों में सहभागिता; नई ग़ज़ल स्वरूप एवं संवेदना (शोध प्रबंध); ग़ज़ल विषयक विविध शोध ग्रंथों में उल्लेख; अनेक सामाजिक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित; सम्मान/पुरस्कार: ःस्व. सत्यस्वरूप माथुर स्मृति काव्य सम्मान (2000), पन्नालाल श्रीवास्तव नूर सम्मान (2005), अम्बिकाप्रसाद दिव्य अलंकरण(2005), देवकीनंदन माहेश्वरी सम्मान (2009), दुष्यन्तकुमार सम्मान(2009), काव्य शिरोमणि सम्मान(2009), राष्ट्र भाषा रत्न सम्मान,साहित्य श्री सम्मान, ग़ज़ल गौरव सम्मान.(2011), पं.युगल किशोर शुक्ल पत्रकारिता सम्मान(2012), श्रीमती गिनादेवी स्मृति साहित्य सम्मान (2013)
जीवन परिचय
महेंद्र अग्रवाल / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

ग़ज़लें