भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"गीत फ़िल्मों से" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
छो (फ़िल्मी गीत का नाम बदलकर फ़िल्मों से कर दिया गया है) |
|
(कोई अंतर नहीं)
|
09:21, 18 जुलाई 2009 का अवतरण
इस पन्ने पर हिन्दी फ़िल्मो से लिये गये गीत संकलित किये जाएँगे। यह पृष्ठ अभी निर्माण की प्रक्रिया में है इसलिये इसके प्रारूप में बदलाव होने की संभावना है।
विषय सूची
देश भक्ति गीत
- मेरे देश की धरती / उपकार
- हर करम अपना करेंगे / करमा
- नन्हा मुन्ना राही हूँ / सन ऑफ़ इंडिया
- छोड़ो कल की बातें / हम हिन्दुस्तानी
- इन्साफ की डगर पर / जागृति
- दे दी हमे आजादी बिना / जागृति
- मेरा रंग दे बसंती चोला / शहीद भगत सिंह
- नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी मैं क्या है / बूट पॉलिश
- भारत हमको जान से प्यारा है / रोजा
- विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
- ऐ वतन ऐ वतन / शहीद
- अब तुम्हारे हवाले है वतन साथियों / हकीकत
- ऐ मेरे प्यारे वतन / काबुलीवाला
- ऐ मेरे वतन के लोगों
- ऐसा देश है मेरा / वीर जारा
- अपनी आजादी को हम हर्गिज़ मिटा सकते नही / लीडर
- देस की मिटटी /
- देश मेरे देश मेरे /
- है प्रीत जहाँ की रीत सदा / पूरब और पश्चिम
- हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के / जागृति
- आई लव माय इंडिया / परदेस
- जहाँ डाल डाल पर सोने / सिकंदर ऐ आज़म
- जय जननी ने भारत माँ / धरम पुत्र
- जिस देश मैं गंगा बहती है / जिस देश मैं गंगा बहती है
- कदम कदम बढाये जा
- कन्धों से मिलते है कंधे / लक्ष्य
- माँ तुझे सलाम
- सरफरोशी की तमन्ना / शहीद भगत सिंह
- तेरा भी वतन मेरा भी वतन / बॉर्डर
- यह देश है वीर जवानों का / नया दौर
- यह जो देश है मेरा / स्वदेस
बाल गीत
- हम भी अगर बच्चे होते / राम और श्याम
- मेरे घर आई एक नन्ही परी / कभी कभी
- लकड़ी की कांठी / मासूम
- रे मामा रे मामा रे / अंदाज़
- कौन हूँ मैं क्या नाम है मेरा / दर्द का रिश्ता
- मेरे पास आओ मेरे दोस्तों / खून पसीना
- गुडिया हमसे रूठी रहोगी / दोस्ती
- गुडिया रानी बिटिया रानी/ लम्हे
- दादी अम्मा दादी अम्मा मन जाओ / घराना
- नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए / मासूम
विवाह गीत
- जब तक पूरे न हो फेरे सात / नदिया के पार
- मेरे बन्नो की आएगी बारात / आइना
- वाह वाह रामजी / हम आपके हैं कौन
- छोटे छोटे भाइयों / हम साथ साथ हैं
अन्य गीत
- देखा करो भगवान गरीबों का तमाशा / दासी
- रातें न रहीं वो.../ दासी
- ऎ कातिबे तक़दीर.../ मेरी बहिन
- दो नैना मतवारे / मेरी बहिन
- मैं तो चरण कमल पर वारी!/ पन्ना दाई
- अरमानों की बस्ती में / शीरी फ़रहाद
- जब तुम ही चले परदेस / रतन
- सावन के बादलो! / रतन
- रुमझुम बरसे बादरवा / रतन
- आँखियाँ मिला के, जिया भरमा के / रतन
- मिल के बिछुड़ गईं अँखियाँ / रतन
- हमें भूल मत जइयो राजा जी! / बाबर
- गरज-गरज शोर करत.../ बरसात
- दिल की धड़कन बना लिया उनको / मुमताज महल
- मुझे शिकवा नही, बरबाद रख / मुमताज महल
- मीठा-सा दिल में दर्द है / डा० कुमार
- पनघट पे मुरलिया बाजे / इशारा
- आता लबों पे नाम तेरा / प्रतिमा
- दर्द बढ़कर फुग़ां न हो जाए / दावत
- काली घटा छाई / पन्ना
- भोले मुसाफ़िर इतना तो जान / माँ-बाप
- ऎ चांद उमीदों को मेरी शमा दिखा दे / मन की जीत
- जिगर के दाग़ नए गुल खिलाए जाते हैं / हमराही
- बढ़ते चलो, बढ़ते चलो, बढ़ते चलो जवानो / हमराही
- जागो हुआ सवेरा रे / प्रतिमा
- तेरी याद लेकर जिए जा रही हूँ / कौलेजियन
- मैं पंछी आज़ाद / तदबीर
- दोनों ही को बिगड़ी क़िस्मत ने / हुमायूँ
- हमसे क्या पूछते हो / लेडी डाक्टर
- रुक जा रात ठहर जा रे चंदा / दिल एक मंदिर
- खेलो ना मेरे दिल से / हक़ीक़त
- मेघा छाए आधी रात / शर्मीली
- रहें ना रहें हम, महका करेंगे बन के कली / ममता
- जिस दिल में बसा था प्यार तेरा / सहेली
- मुझ को इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो / दिल भी तेरा हम भी तेरे
- अब के बरस भेज भैया को बाबुल / बंदिनी
- ऐ मेरे दिल कहीं और चल / दाग़
- ऐ मेरे हमसफ़र /छबीली
- कहाँ जाते हो / नया ज़माना
- मिला दिल मिलके टूटा जा रहा है / फ़रेब
- प्रीत में है जीवन /दुश्मन
- कश लगा /नो स्मोकिंग
- पुकारता चला हूँ मै / मेरे सनम
- चैन से हमको कभी आपने जीने ना दिया / प्राण जाये पर वचन ना जाये