Last modified on 22 अगस्त 2020, at 02:28

आन्ना स्विरषिन्स्का

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:28, 22 अगस्त 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अन्ना स्विरषिन्स्का
Anna Swirszczynska.jpg
जन्म 07 फ़रवरी 1909
निधन 30 सितम्बर 1984
उपनाम अन्ना स्विर
जन्म स्थान वारसा, रूस (पोलैण्ड तब तक अलग देश नहीं बना था)
कुछ प्रमुख कृतियाँ
कविता और गद्य (1936), एकत्रित गीत (1958), काले शब्द (1967), हवा (1970), मैं एक औरत हूँ (1972), मैं एक आड़ बना रही थी (1974), कुत्ते की पूँछ की तरह ख़ुश (1978), कविता (1984), काव्य-नाट्य स्थल (1984), पीड़ित और ख़ुशी (1985), महिलाएँ, बच्चा (1988), शुद्ध आनन्द (1992), सुख और दुख (1993), सबसे सुन्दर गीत (1999)
विविध
पोलैण्ड की प्रसिद्ध कवि और नाटककार। 19 कविता-सँग्रह और 12 नाटक प्रकाशित।
जीवन परिचय
आन्ना स्विरषिन्स्का / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

हिंदी में अनूदित रचनाएँ


नेपालीमा अनूदित रचना