भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्रागन द्रागोयलोविच

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

द्रागन द्रागोयलोविच
Dragan Dragojlović.jpg
जन्म 1941
निधन
उपनाम Dragan Dragojlović
जन्म स्थान सर्बिया
कुछ प्रमुख कृतियाँ
गर तुम उस रास्ते से जाओगे, मौत का घर, कड़वी रोटी, डॉक्टर की मौहब्बत (कहानी-संग्रह), आसमान के दूसरी तरफ़, किताब-ए-इश्क़, चुनी हुई कविताएँ, ईश्वर को पुकार, घर, सूक्ष्म द्वार पर, वेवरन की शादी, असफल मुठभेड़ें, (कविता-संग्रह)
विविध
बीस से अधिक पुस्तकें हैं, जिनमें कहानी-संग्रह भी हैं और कविता-संग्रह भी। समकालीन सर्बियाई लेखकों में एक बड़ा नाम माने जाते हैं। 1983 में द्रागन द्रागोयलोविच की अनूदित कविताओं की पहली किताब अलबानिया में प्रकाशित हुई थी। इसके बाद रूसी, चीनी, पोलिश, जर्मन और अँग्रेज़ी भाषाओं में भी उनके कविता-संग्रह दुनिया के विभिन्न देशों में छपे। आस्ट्रेलिया में द्रागन की कविताएँ बेहद लोकप्रिय हुईं। उन्हें विदेश में दो और स्वदेश में अनेक साहित्यिक पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं। द्रागन अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ पोएट्स और सर्बियाई लेखक संघ के सदस्य हैं और बेलग्राद में रहते हैं।
जीवन परिचय
द्रागन द्रागोयलोविच / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/



कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ