Last modified on 28 मार्च 2021, at 16:30

अमरनाथ श्रीवास्तव

अमरनाथ श्रीवास्तव
Amarnath shrivastava.jpg
जन्म 21 जून 1937
निधन 15 नवम्बर 2009
उपनाम
जन्म स्थान ग्राम बौरवा, गाजीपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
गेरू की लिपियाँ, दोपहर में गुलमोहर (दोनो नवगीत-संग्रह) आदमी को देखकर (ग़ज़ल-संग्रह) है बहुत मुमकिन(गीतों का एक चयन)
विविध
धर्मयुग, वागर्थ, आजकल, गगनांचल, मधुमति, दस्तावेज़ आदि पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित व आकाशवाणी, दूरदर्शन से प्रसारित। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का 'निराला' नामित पुरस्कार दो बार प्राप्त करने वाले पहले कवि। साहित्य भूषण पुरस्कार। तीन काव्य संकलन प्रकाशित। डा० जगदीश गुप्त उन्हे नवगीत का भगीरथ कहा करते थे।
जीवन परिचय
अमरनाथ श्रीवास्तव / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

नवगीत-संग्रह

प्रतिनिधि नवगीत

प्रतिनिधि गीत

प्रतिनिधि ग़ज़ल

प्रतिनिधि कविताएँ