मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
जन्म | 1706 |
---|---|
निधन | 1781 |
जन्म स्थान | दिल्ली, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
मोहम्मद रफ़ी 'सौदा' / परिचय |
ग़ज़लें
- या रब कहीं से गर्मी-ए-बाज़ार भेज दे / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- यूँ देख मेरे दीदा-ए-पुर-आब की गर्दिश / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- ऐ आह तेरी क़द्र असर ने तो न जानी / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- अपने का है गुनाह बे-गाने ने क्या किया / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- बरहमन बुत-कदे के शैख़ बैतुल्लाह के सदक़े / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- बे-चैन जो रखती हैं तुम्हें चाह किसू की / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- दिल-दार उस को ख़्वाह दिल-आज़ार कुछ कहो / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- गर तुझ में है वफ़ा तो जफ़ा-कार कौन है / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- गुल फेंके है औरों की तरफ़ बल्कि समर भी / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- हर संग में शरार है तेरे ज़हूर का / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- हिंदू हैं बुत-परस्त मुसलमाँ ख़ुदा-परस्त / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- जब यार ने उठा कर ज़ुल्फ़ों के बाल बाँधे / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- मक़दूर नहीं उस की तजल्ली के बयाँ का / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- नासेह को जेब सीने से फु़र्सत कभू न हो / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- नसीम है तेरे कूचे में और सबा भी है / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
- वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'