भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हस्तीमल 'हस्ती'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:25, 26 फ़रवरी 2013 का अवतरण
हस्तीमल 'हस्ती'
जन्म | 11 मार्च 1946 |
---|---|
उपनाम | 'हस्ती' |
जन्म स्थान | |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
क्या कहें किससे कहें, कुछ और तरह से भी | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
हस्तीमल 'हस्ती' / परिचय |
कविता संग्रह
- कुछ और तरह से भी / हस्तीमल 'हस्ती' (ग़ज़ल संग्रह)
- क्या कहें किससे कहें / हस्तीमल 'हस्ती' (ग़ज़ल संग्रह)
प्रतिनिधि रचनाएँ
- कुछ दोहे / हस्तीमल 'हस्ती'
- औरों का भी ख़्याल कभी था अभी नहीं / हस्तीमल 'हस्ती'
- काम करेगी उसकी धार / हस्तीमल 'हस्ती'
- टूट जाने तलक गिरा मुझको / हस्तीमल 'हस्ती'
- सिर्फ ख़यालों में न रहा कर / हस्तीमल 'हस्ती'
- ग़म नहीं हो तो ज़िंदगी भी क्या / हस्तीमल 'हस्ती'
- चिराग हो के न हो दिल जला के रखते हैं / हस्तीमल 'हस्ती'
- प्यार में उनसे करूँ शिकायत / हस्तीमल 'हस्ती'
- मुहब्बत का ही इक मोहरा नहीं था / हस्तीमल 'हस्ती'
- सबकी सुनना, अपनी करना / हस्तीमल 'हस्ती'
- साया बनकर साथ चलेंगे इसके भरोसे मत रहना / हस्तीमल 'हस्ती'
- हर कोई कह रहा है दीवाना मुझे / हस्तीमल 'हस्ती'
- मंज़िल तक हरगिज़ न पहुँचता / हस्तीमल 'हस्ती'
- जितनी क़समें खाई हमने रौशनी के सामने / हस्तीमल 'हस्ती'
- सच के हक़ में खड़ा हुआ जाए / हस्तीमल 'हस्ती'
- बड़ी गर्दिश में तारे थे, तुम्हारे भी हमारे भी / हस्तीमल 'हस्ती'