Last modified on 11 जनवरी 2014, at 15:45

गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 11 जनवरी 2014 का अवतरण (प्रतिनिधि कविताएँ)

गयाप्रसाद शुक्ल
Gaya prasad shukla sanehee.jpg
जन्म 21 अगस्त 1883
निधन 20 मई 1972
उपनाम सनेही, त्रिशूल
जन्म स्थान हडहा, उन्नाव, उत्तरप्रदेश
कुछ प्रमुख कृतियाँ
प्रेम-पचीसी, गप्पाष्टक, कुसुमांजलि, त्रिशूल तरंग तथा कृषक-क्रन्दन, राष्ट्रीय मन्त्र, संजीवनी, राष्ट्रीय वीणा, कलामे त्रिशूल, करुणा कादम्बिनी।
विविध
इन्हें हिंदी काव्य सम्मेलनों का प्रतिष्ठापक कहा जाता है।
जीवन परिचय
गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

प्रतिनिधि कविताएँ