Last modified on 16 मई 2014, at 10:41

मंगलेश डबराल

मंगलेश डबराल
Manglesh Dabral.jpg
जन्म 16 मई 1948
निधन
उपनाम
जन्म स्थान गाँव काफलपानी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
पहाड़ पर लालटेन (1981); घर का रास्ता (1988); हम जो देखते हैं (1995)
विविध
ओमप्रकाश स्मृति सम्मान (1982); श्रीकान्त वर्मा पुरस्कार (1989) और "हम जो देखते हैं" के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार (2000) सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से से विभूषित।
जीवन परिचय
मंगलेश डबराल / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता संग्रह

कुछ प्रतिनिधि कविताएँ

क्षणिकाएँ