Last modified on 21 अक्टूबर 2009, at 15:28

इला प्रसाद

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 21 अक्टूबर 2009 का अवतरण

इला प्रसाद
IlaPrasad.jpg
जन्म 3 जून 1960
निधन
उपनाम
जन्म स्थान राँची, झारखण्ड
कुछ प्रमुख कृतियाँ
धूप का टुकड़ा(कविता संग्रह) एवं इस कहानी का अंत नही( कहानी- संग्रह) ।
विविध
ह्यूस्टन, अमरीका में अध्यापन।
जीवन परिचय
इला प्रसाद / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}



<sort order="asc" class="ul">

अँधेरे के कुएँ से ळगातार बाहर आते हुए कई बार मुझे लगा है कि सूरज और मेरे बीच की दूरी स्थाई है। वो जो रह रहकर मेरी आँखें चौंधियायीं थीं वे महज धूप के टुकड़े थे या रौशनी की छायाएँ मात्र ।

सूरज मेरी आँखों के आगे नहीं आया कभी भरोसा दिलाने के लिए जिसे महसूसकर अक्सर उग आता रहा है मेरी आँखों में एक पूरा आकाश।

न ही मैंने महसूसा कभी कि कोई सूरज प्रवाहित है मेरी धमनियों में मेरे रक्त की तरह जैसा मैंने कभी कहीं पढ़ा था।

फिलहाल तो एक अँधेरे से दूसरे अँधेरे तक की दूरी ही मैंने बार बार पार की है और सूरज से अपने रिश्ते को पहचानने पचाने में ही सारा वक्त निकल गया है और मैं खड़ी हूँ वक्त के उस मोड़ पर अकेली एक शुरूआत की सम्भावना पर विचार करती जहाँ से रोशनी की सम्भावनाएँ समाप्त होती हैं। </sort>