Last modified on 25 दिसम्बर 2009, at 21:37

दीनदयाल शर्मा

दीनदयाल शर्मा
DD Sharma.jpg
जन्म 15 जुलाई 1956
निधन
उपनाम लंकेश्वर,महाप्रयाग,दिनेश्वर, आदि कई उपनामों से लेखन
जन्म स्थान गाँव जसाना, तहसील नोहर, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान
कुछ प्रमुख कृतियाँ
चिंटू-पिंटू की सूझ, पापा झूठ नहीं बोलते, सूरज एक सितारा है, बड़ों के बचपन की कहानियाँ, चमत्कारी चूरन, सपने, कर दो बस्ता हल्का, फैसला, फैसला बदल गया।
विविध
हिन्दी और राजस्थानी भाषाओं में शिशु-कविता और बाल-काव्य के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम।
जीवन परिचय
दीनदयाल शर्मा / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}



राजस्थानी से अनूदित

शिशु कविताएँ