मोहम्मद अलवी
जन्म | 10 अप्रैल 1927 |
---|---|
जन्म स्थान | अहमदाबाद, गुजरात |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
ख़ाली मकान (1963), आख़िरी दिन की तलाश (1967), तीसरी क़िताब (1978), चौथा आस्मान (1991), रात इधर उधर रौशन (1995)। | |
विविध | |
साहित्य अकादमी और गुजरात उर्दू अकादमी के पुरस्कार। | |
जीवन परिचय | |
मोहम्मद अलवी / परिचय |
ग़ज़लें
- कभी दिल के अंधे कुंवे में पड़ा चीखता है / मोहम्मद अलवी
- मेरे अन्दर ही सफ़र है मेरा / मोहम्मद अलवी
- दिन डूब गया रात हुई जंगल में / मोहम्मद अलवी
- भूल कर भी न फिर मिलेगा तू / मोहम्मद अलवी
- नई नज़्मे कहाँ से लाऊंगा मैं / मोहम्मद अलवी
- भाई मिरे घर साथ न ले / मोहम्मद अलवी
- जंगल-जंगल एक परिन्दा रो लेगा / मोहम्मद अलवी
- रात के तीन बजा चाहते हैं / मोहम्मद अलवी
- न हो कुछ और लेकिन जान तो है / मोहम्मद अलवी
- गिरह में रिश्वत का माल रखिए / मोहम्मद अलवी
- सफ़र में सोचते रहते हैं छाँव आए कहीं / मोहम्मद अलवी
- उस की बात का पाँव न सर / मोहम्मद अलवी
- इक-इकमकान कहताहै अपने मकीन से / मोहम्मद अलवी
- जाती हुई लड़की को सदा देना चाहिए / मोहम्मद अलवी
- अचानक तेरी याद का सिलसिला / मोहम्मद अलवी
- बरसों घिसा पिटा हुआ दरवाज़ा छोड़ कर / मोहम्मद अलवी
- दिन भर में दहकते हुए सूरज से लड़ा हूँ / मोहम्मद अलवी
- दिन इक के बाद एक गुज़रते हुए भी देख / मोहम्मद अलवी
- कोई बैंड बाजा सा कानों में था / मोहम्मद अलवी
- मैं अपने आप से डरने लगा था / मोहम्मद अलवी
- ऑफ़िस में भी घर को खुला पाता हूँ मैं / मोहम्मद अलवी
- शरीफ़े के दरख़्तों में छुपा घर देख लेता हूँ / मोहम्मद अलवी
- वो मेरे साथ आने पे तैयार हो / मोहम्मद अलवी
नज़्में
- मक़बरा / मोहम्मद अलवी
- सुबह / मोहम्मद अलवी
- दोपहर / मोहम्मद अलवी
- शाम / मोहम्मद अलवी
- भोपाल / मोहम्मद अलवी
- मेरा दुश्मन / मोहम्मद अलवी
- धूप / मोहम्मद अलवी
- मौत / मोहम्मद अलवी
- आख़िरी दिन की तलाश / मोहम्मद अलवी
- ख़ुदा / मोहम्मद अलवी
- चोर हवा / मोहम्मद अलवी
- बूढ़ा आदमी / मोहम्मद अलवी
- वक़्त जहाँ रुक जाता है / मोहम्मद अलवी
- ख़फा / मोहम्मद अलवी