'बेख़ुद' देहलवी
जन्म | 1862 |
---|---|
निधन | 1955 |
जन्म स्थान | भरतपुर, राजस्थान, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
'बेख़ुद' देहलवी / परिचय |
ग़ज़लें
- आप हैं बे-गुनाह क्या कहना / 'बेख़ुद' देहलवी
- आशिक़ हैं मगर इश्क़ नुमायाँ नहीं रखते / 'बेख़ुद' देहलवी
- आशिक़ समझ रहे हैं मुझे दिल लगी से आप / 'बेख़ुद' देहलवी
- ऐसा बना दिया तुझे कुदरत ख़ुदा की है / 'बेख़ुद' देहलवी
- बज़्म-ए-दुश्मन में बुलाते हो ये क्या करते हो / 'बेख़ुद' देहलवी
- बे-ताब रहें हिज्र में कुछ दिल तो नहीं हम / 'बेख़ुद' देहलवी
- बे-वफ़ा कहने से क्या वो बे-वफ़ा हो जाएगा / 'बेख़ुद' देहलवी
- दे मोहब्बत तो मोहब्बत में असर पैदा कर / 'बेख़ुद' देहलवी
- दोनों ही की जानिब से हो गर अहद-ए-वफ़ा हो / 'बेख़ुद' देहलवी
- हर एक बात तेरी बे-सबात कितनी है / 'बेख़ुद' देहलवी
- हिजाब दूर तुम्हारा शबाब कर देगा / 'बेख़ुद' देहलवी
- कब तक करेंगे जब्र दिल-ए-नासबूर पर / 'बेख़ुद' देहलवी
- ख़ुदा रखे तुझे मेरी बुराई देखने वाले / 'बेख़ुद' देहलवी
- लड़ाएँ आँख वो तिरछी नज़र का वार रहने दें / 'बेख़ुद' देहलवी
- माशूक हमें बात का पूरा नहीं मिलता / 'बेख़ुद' देहलवी
- मुझ को न दिल पसंद न वो बे-वफा पसंद / 'बेख़ुद' देहलवी
- पछताओगे फिर हम से शरारत नहीं अच्छी / 'बेख़ुद' देहलवी
- वो देखते जाते हैं कन अँखियों से इधर भी / 'बेख़ुद' देहलवी