भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मनु भारद्वाज
Kavita Kosh से
Manubhardwaj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:48, 24 जनवरी 2012 का अवतरण
मनु भारद्वाज
जन्म | 03 दिसंबर 1975 |
---|---|
उपनाम | मनु |
जन्म स्थान | ग़ाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश ) |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
साहित्य की विभिन्न विधाओं की 25 पुस्तकें प्रकाशित | |
विविध | |
वरिष्ठ पत्रकार (आँखों देखी) और संपादक मांडवी प्रकाशन. फिल्म लेखक और निर्देशक | |
जीवन परिचय | |
मनु भारद्वाज / परिचय |
<sort order="asc" class="ul">
- दिल चीख पड़ा दिल में मेरे आग लगा दी / मनु भारद्वाज
- वफ़ा का सिलसिला मैंने हमेशा ही निभाया है / मनु भारद्वाज
- तड़पा के रख दिया है दिले-बेक़रार ने / मनु भारद्वाज
- हम कहीं पहले मिले हों क्या कभी ऐसा हुआ / मनु भारद्वाज
- गुमनामियों के शहर में घर ढूँढ रहा हूँ / मनु भारद्वाज
- उसकी शोखी ने सितम ढाए बहुत / मनु भारद्वाज
- वक्ते-रुखसत कोई भी आया न था / मनु भारद्वाज
- उलझता जाए है दमन किसी का / मनु भारद्वाज
- मरमरी बाजुओं को फैलाकर / मनु भारद्वाज
- हम सबकी निगाहों से बचाए हुए तो हैं / मनु भारद्वाज
- ये माना खूबसूरत आईना हूँ / मनु भारद्वाज
- ज़िन्दगी पीपल का पत्ता ही सही / मनु भारद्वाज
- जो तुमने बनाये हैं, आधार बदल डालो / मनु भारद्वाज
- कुछ न पाया दोस्ती या दुश्मनी की शक्ल में / मनु भारद्वाज
- कोई मिल जाये राह-इ-इश्क में हमदम अगर अच्छा / मनु भारद्वाज
- फरेब देखे हैं रंगे-वफ़ा नहीं देखा / मनु भारद्वाज
- उस हुस्ने मुजस्सिम से पहचान हो न जाये / मनु भारद्वाज
- माना कि इक जहाँ है सितारों की ओट में / मनु भारद्वाज
- कुबूल है मुझे गुल मिले या खार मिले / मनु भारद्वाज
- ज़माने से बग़ावत कर रहा हूँ / मनु भारद्वाज
- आपको इश्क के इज़्हार से डर लगता है / मनु भारद्वाज
- कभी तुझसे थी मेरी दोस्ती, मुझे याद है,मुझे याद है / मनु भारद्वाज
- मैं सदके तेरे घुंघरुओं की सदा के / मनु भारद्वाज
- वो भी क्या दिन थे हर इक बात पे हैराँ होना/ मनु भारद्वाज
- मस्ति-ए-इश्क़ इश्क़ से लबरेज़ नज़ारा होता / मनु भारद्वाज
- पास यूँ तो हर ख़ुशी है/ मनु भारद्वाज
- जब वो महवे-ग़ज़ल रहे होंगे / मनु भारद्वाज
- मरने नहीं देते मुझे हालात वगरना / मनु भारद्वाज
</sort>
"'नज़्में"'