भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाज़िम हिक़मत
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 15 अक्टूबर 2014 का अवतरण
नाज़िम हिक़मत
जन्म: 1901
निधन: 1963
जन्म स्थान
तुर्की
कुछ प्रमुख कृतियाँ
विविध
जीवन परिचय
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।
विषय सूची
[छुपाएँ]फ़ैज़ अहमद फ़ैज़द्वारा अनूदित
- जीने के लिए मरना / नाज़िम हिक़मत
- ज़िन्दाँ से एक ख़त / नाज़िम हिक़मत
- वेरा के नाम / नाज़िम हिक़मत
- वा मेरे वतन / नाज़िम हिक़मत
सोमदत्तद्वारा अनूदित
- चलते फ़िरते ढेले उपजाऊ मिट्टी के / नाज़िम हिक़मत
- मास्को सिम्फ़नी / नाज़िम हिक़मत
- देखेंगे उजले दिन / नाज़िम हिक़मत
- रुबाइयात / नाज़िम हिक़मत
सुरेश सलिल द्वारा अनूदित
- मेरी शायरी / नाज़िम हिक़मत
- बीसवीं सदी / नाज़िम हिक़मत
- हल्की हरी हैं मेरी महबूबा की आँखें / नाज़िम हिक़मत
- तुम्हारे हाथ / नाज़िम हिक़मत
- यही तो सवाल है / नाज़िम हिक़मत
- समन सरीसी / नाज़िम हिक़मत
मनोज पटेलद्वारा अनूदित
उत्पल बैनर्जीद्वारा अनूदित
- जेलख़ाने की चिट्ठी / नाज़िम हिक़मत
- हवा आती है, हवा जाती है / नाज़िम हिक़मत
- घुटनों के बल निहार रहा हूँ धरती को / नाज़िम हिक़मत
- रात के नौ बजे हैं / नाज़िम हिक़मत
- सबसे सुन्दर है जो समुद्र / नाज़िम हिक़मत
- कल रात मैंने सपने में तुम्हें देखा / नाज़िम हिक़मत
- मेरा हृदय / नाज़िम हिक़मत
- भूख हड़ताल के पाँचवे दिन / नाज़िम हिक़मत