Last modified on 24 फ़रवरी 2018, at 00:08

कुंवर नारायण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 24 फ़रवरी 2018 का अवतरण (कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ)

कुंवर नारायण
Kunwar Narayan.jpg
जन्म 19 सितम्बर 1927
निधन 15 नवम्बर 2017
उपनाम
जन्म स्थान फ़ैजाबाद, उत्तर प्रदेश
कुछ प्रमुख कृतियाँ
चक्रव्यूह (1956), तीसरा सप्तक (1959), परिवेश: हम-तुम (1961), आत्मजयी प्रबन्ध काव्य (1965), अपने सामने (1979), कोई दूसरा नहीं, इन दिनों
विविध
कविता संग्रह " कोई दूसरा नहीं" के लिये 1995 का साहित्य अकादमी। वर्ष 2006 का शलाका सम्मान। वर्ष 2008 का ज्ञानपीठ। 2009 में पद्म भूषण सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित
जीवन परिचय
कुंवर नारायण / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता संग्रह / प्रबंध काव्य

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ