जीवन-संगीत
रचनाकार | जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद' |
---|---|
प्रकाशक | श्री प्रवासीलाल वर्मा, मालवीय हिंदी-साहित्य-मंडल, बनारस सिटी |
वर्ष | मार्च 1940 |
भाषा | हिन्दी |
विषय | कविताएँ |
विधा | गीत |
पृष्ठ | 194 |
ISBN | |
विविध | प्रथम संस्करण |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
रूप
- अनुरोध / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- विश्वसुंदरी / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- सौंदर्योपासना / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- लघुता की महिमा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- सौंदर्य और प्रेम / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- विश्वरूप / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- निष्ठुर / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- निवारण / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- चित्रकार / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- सीमा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- कलाकार का स्वर्ग / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- आत्मदान / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- तीन कलाधर / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अंतर-सौंदर्य / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- ज्योत्स्ना में / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- रेखाएँ / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
प्रेम
- स्नेहमयी / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- राका में / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- कुछ का कुछ / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- उद्बोधन / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- आदर्श-प्रेम / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- भिक्षा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- पागल / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- तू और मैं / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- प्रथम परिचय / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- मेरा दीपक / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- निष्ठुरता / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- दीपावली / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- सर्वस्वहीनों का स्नेह / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- उदार प्रेमी / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अंतिम अनुभव / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- प्रतीक्षा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- रेणुकाएँ / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
जीवन
- जीवन-पथ पर / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- उगता राष्ट्र / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- आश्वासन / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- प्यालेवाली / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अमौलिक कवि / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- फूल की लालसा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- महामृत्यु / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- लुटी निधियाँ / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- गुरुता से लघुता की ओर / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- एकाकी / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- निराले फूल / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- शहीद की चिता पर / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- सागर / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- पछतावा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- मरणोन्मुख / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- यौवन / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- मोहावृता / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- प्रायश्चित / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- नूतन और पुरातन / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- राखी के उत्तर में / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- सुख-दुख के साथी / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- बलि की साध / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- सुख और स्नेह / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- झाँसीवाली रानी की समाधि पर / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- क्षणिकाएँ / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
करुणा
- अभिलाषा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- प्रभात-तारा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- निर्धन का अंतःपुर / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अंतिम क्षण / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- प्रकाश की प्रार्थना / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- व्यथित विश्व से / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अंतिम मनुहार / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- सशंक स्वागत / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- दुर्भिक्ष की राधा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- परिवर्तन / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- आज अचानक / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- विधवा का निर्माल्य / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- होली / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अमोल मोती / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- व्यथित और वसंत / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अस्थिर अभिमान / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अछूत / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- आँसू / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- समर्पक / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अपराधी के आँसू / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अतृप्ति / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- संकोच / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- दीन / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- दुःख / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- कणिकाएँ / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
अध्यात्म
- आह्वान / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- प्रार्थना / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- कस्तूरीमृग / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- स्वरलहरी / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- त्रिलोचन / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- तुम से / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- जीवन-दीप / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- एक किरण / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अज्ञात / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- उत्सर्ग / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- आकुल स्वागत / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- जीवननायक से / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- अकृपण याचना / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- विराट / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- पीड़ित की पूजा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- बसेरा / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'
- निवेदिताएँ / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'