Last modified on 28 मई 2022, at 18:15

शेरजंग गर्ग

शेरजंग गर्ग
www.kavitakosh.org/sherjunggarg
Sherjang-garg-kavitakosh.jpg
जन्म 29 मई 1937
निधन 22 अप्रैल 2019
उपनाम
जन्म स्थान देहरादून, उत्तराखंड, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
'सुमन बाल गीत', 'अक्षर गीत', 'गुलाबों की बस्ती', 'नटखट गीत', 'भालू की हड़ताल', शरारत का मौसम, पक्षी उड़ते फुर फुर, गीतों के इंद्रधनुष, गीतों के रसगुल्ले, यदि पेड़ों पर उगते पैसे, तीनों बंदर महाधुरंधर, अटैची में बिस्कुट अटैची में टॉफी, हो हो हँसते मिस्टर जोकर
विविध
हिन्दी भवन के निदेशक के रूप में कार्य
जीवन परिचय
शेरजंग गर्ग / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/sherjunggarg

ग़ज़ल संग्रह

ग़ज़लें

गीत-नवगीत

बाल कविताएँ