भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शोभना 'श्याम'
Kavita Kosh से
शोभना 'श्याम'
© कॉपीराइट: शोभना 'श्याम'। कविता कोश के पास संकलन की अनुमति है। इन रचनाओं का प्रयोग शोभना 'श्याम' की अनुमति के बिना कहीं नहीं किया जा सकता।
जन्म | |
---|---|
जन्म स्थान | गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
शोभना 'श्याम' / परिचय |
गीत
- वक्त की तक़ली पर ख़ुद से ही टांग लिया ख़ुद को / शोभना 'श्याम'
- हवा ज़रा इस और बहो / शोभना 'श्याम'
- ख्वाब नहीं तो नींद दे / शोभना 'श्याम'
- अनजानी अन्चीन्हि सी इक दुनिया नई बसानी है / शोभना 'श्याम'
गजलें
- हसरतों का चला रतजगा रात भर / शोभना 'श्याम'
- वो जिनके पास क़िस्मत की हसीं सौगात होती है / शोभना 'श्याम'
- झूठ की तर्जुमानी नहीं चाहिए / शोभना 'श्याम'
- रूठ कर मुझ से भला तू कब तलक तरसाएगी / शोभना 'श्याम'
- अपना कल हम आप सवारें / शोभना 'श्याम'
- अपने रुख से ये बेहिसी कम कर / शोभना 'श्याम'
- ये जीवन तो मधुवन सा हैं / शोभना 'श्याम'
- हवाओं के सम्भलने की शिलाओं के पिघलने की / शोभना 'श्याम'
- ख्वाब में वो ज़रा आ गए हैं / शोभना 'श्याम'
- दिल में तो रहा सहरा आँखों से बहा सावन / शोभना 'श्याम'
कविताएँ
- ऐसे भी रची जाती है कविता / शोभना 'श्याम'
- आकर तो देखते / शोभना 'श्याम'
- चलन पेड़ों का / शोभना 'श्याम'
- जिंदगी का घर / शोभना 'श्याम'
- आदान-प्रदान / शोभना 'श्याम'
- पाषाण युग / शोभना 'श्याम'
- यज्ञ / शोभना 'श्याम'
- तुम्हारी याद / शोभना 'श्याम'
- तुम्हारा आना / शोभना 'श्याम'
- एक और सिंड्रैला / शोभना 'श्याम'
- एक बार जो आया तो / शोभना 'श्याम'
- बिसात / शोभना 'श्याम'
- बावरी / शोभना 'श्याम'
- वैष्वीकरण / शोभना 'श्याम'
- दुष्कर्मियों के अट्टहास / शोभना 'श्याम'