शमशेर बहादुर सिंह
जन्म | 13 जनवरी 1911 |
---|---|
निधन | 12 मई 1993 |
जन्म स्थान | देहरादून, उत्तर प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
कुछ कविताएँ (1959), कुछ और कविताएँ (1961), चुका भी हूँ मैं नहीं (1975), इतने पास अपने (1980), उदिता: अभिव्यक्ति का संघर्ष (1980), बात बोलेगी (1981), काल तुझसे होड़ है मेरी (1988) | |
विविध | |
1977 में "चुका भी हूँ मैं नहीं " के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं मध्यप्रदेश साहित्य परिषद के तुलसी पुरस्कार से सम्मानित। सन् 1987 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित। | |
जीवन परिचय | |
शमशेर बहादुर सिंह / परिचय |
कविता-संग्रह <sort order="asc" class="ul">
- कुछ कविताएँ / शमशेर बहादुर सिंह
- कुछ और कविताएँ / शमशेर बहादुर सिंह
- सुकून की तलाश / शमशेर बहादुर सिंह
- चुका भी हूँ मैं नहीं! / शमशेर बहादुर सिंह
- काल तुझ से होड़ है मेरी / शमशेर बहादुर सिंह
</sort> प्रतिनिधि कविताएँ <sort order="asc" class="ul">
- "आकाशे दामामा बाजे... / शमशेर बहादुर सिंह
- अज्ञेय से / शमशेर बहादुर सिंह
- उषा / शमशेर बहादुर सिंह
- लौट आ, ओ धार! / शमशेर बहादुर सिंह
- चुका भी हूँ मैं नहीं / शमशेर बहादुर सिंह
- मैं भारत गुण-गौरव गाता / शमशेर बहादुर सिंह
- सजल स्नेह का भूषण केवल / शमशेर बहादुर सिंह
- वकील करो / शमशेर बहादुर सिंह
- सौंदर्य / शमशेर बहादुर सिंह
- थरथराता रहा / शमशेर बहादुर सिंह
- चांद से थोड़ी-सी गप्पें / शमशेर बहादुर सिंह
- एक आदमी दो पहाड़ों को कुहनियों से ठेलता / शमशेर बहादुर सिंह
- भारत की आरती / शमशेर बहादुर सिंह
- प्रेम / शमशेर बहादुर सिंह
- फिर भी क्यों / शमशेर बहादुर सिंह
- ओ मेरे घर / शमशेर बहादुर सिंह
- तुमने मुझे / शमशेर बहादुर सिंह
- महुवा / शमशेर बहादुर सिंह
- शिला का खून पीती थी / शमशेर बहादुर सिंह
- बादलो / शमशेर बहादुर सिंह
- सारनाथ की एक शाम / शमशेर बहादुर सिंह
- मौन आहों में बुझी तलवार / शमशेर बहादुर सिंह
- मूंद लो आँखें / शमशेर बहादुर सिंह
- मकई-से वे लाल गेहुँए तलवे / शमशेर बहादुर सिंह
- साथ, सम, शांत / शमशेर बहादुर सिंह
- क्यों बाकी है / शमशेर बहादुर सिंह
- राह तो एक थी / शमशेर बहादुर सिंह
- गीली मुलायम लटें / शमशेर बहादुर सिंह
- चुका भी हूँ मैं नहीं / शमशेर बहादुर सिंह
- दूब / शमशेर बहादुर सिंह
- धूप कोठरी के आईने में / शमशेर बहादुर सिंह
- सूर्योदय / शमशेर बहादुर सिंह
- धूप कोठरी के आइने में खड़ी / शमशेर बहादुर सिंह
- दिल, मेरी कायनात अकेली है—और मैं / शमशेर बहादुर सिंह
- मेरे मन के राग नए-नए / शमशेर बहादुर सिंह
- हम कौन हैं, कहाँ हैं, बस इतना जवाब दो ! / शमशेर बहादुर सिंह
- निराला के प्रति / शमशेर बहादुर सिंह
- हमारी ज़मीन / शमशेर बहादुर सिंह
- वो चेहरा / शमशेर बहादुर सिंह
- महुवा / शमशेर बहादुर सिंह
- फिर एक हिलोर उठी / शमशेर बहादुर सिंह
</sort> अप्रकाशित