Last modified on 2 दिसम्बर 2020, at 19:46

मिक्लोश रादनोती

मिक्लोश रादनोती
मिक्लोश रादनोती.jpg
जन्म 05 मई 1909
निधन 09 नवंबर 1944
उपनाम
जन्म स्थान बुदापेश्त, हंगरी।
कुछ प्रमुख कृतियाँ
नए चांद की रात (1935), एक प्रकृतिपूजक का स्वागत (1930),नए चरवाहों का गीत (1931), ’चलते रहो, तुम मृत्यु-अभिशप्त'(1936),आसमान में झाग उठ रहे हैं (1946)
विविध
हिन्दी में इनके अनुवाद कवि विष्णु खरे ने किए हैं।
जीवन परिचय
मिक्लोश रादनोतीन / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

विष्णु खरे के अनुवाद

विनोद दास के अनुवाद

भावना मिश्र के अनुवाद