भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इरशाद अज़ीज़
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:23, 1 अक्टूबर 2016 का अवतरण
मोहम्मद इरशाद
जन्म | 21 जून 1971 |
---|---|
जन्म स्थान | बीकानेर, राजस्थान, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
ज़िन्दगी ख़ामोश कहाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
मोहम्मद इरशाद / परिचय |
ग़ज़ल संग्रह
ग़ज़लें
- दुनिया में यूँ भी हमने गुज़ारी है ज़िन्दगी / मोहम्मद इरशाद
- रोतों का तुम हँसाओगे अच्छा ख़याल है / मोहम्मद इरशाद
- आप भी मेरी तरह हर ग़म में मुस्कराइये / मोहम्मद इरशाद
- तीरगी अब तो हमें रोशनी सी लगती है / मोहम्मद इरशाद
- थोड़ी सी बेवफाई करली है ज़िन्दगी से / मोहम्मद इरशाद
- सच बोलो मुलाकात हुई क्या / मोहम्मद इरशाद
- तोड़ा है दिल किसने तुम्हारा बता देते / मोहम्मद इरशाद
- तन्हा शुरू किया था जो सफर कैसा है / मोहम्मद इरशाद
- मेरे लिए तू ख़ुद को यूँ ख़ुद से जुदा न कर / मोहम्मद इरशाद
- रखते है इत्तिफाक जब / मोहम्मद इरशाद
- हर पल की तुम बात न पूछो / मोहम्मद इरशाद
- हम ने तो सब के वास्ते / मोहम्मद इरशाद
- अब जा के जिन्दगी को समझने लगा हूँ मैं / मोहम्मद इरशाद
- वक्त के दरिया में बहता जा रहा है आदमी / मोहम्मद इरशाद
- मुझको जीने का इक वो हुनर दे गया / मोहम्मद इरशाद
- ऐ जिन्दगी हम तुमसे मुलाकात करेंगे / मोहम्मद इरशाद
- तन्हा तन्हा रहते हो / मोहम्मद इरशाद
- मंजिले दर मंजिले है फासले दर फासले / मोहम्मद इरशाद
- वो हैं आमादा दिल दुखाने में / मोहम्मद इरशाद
- मैं उनके एतबार के काबिल नहीं रहा / मोहम्मद इरशाद
- आदमी ख़ुद से मिला हो तो गज़ल होती है / मोहम्मद इरशाद
- दिल से अपने गम जमाने का लगाए बैठे हैं / मोहम्मद इरशाद