भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुमार अंबुज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 9 नवम्बर 2019 का अवतरण (कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुमार अंबुज
Ambuj.jpg
जन्म 13 अप्रैल 1957
निधन
उपनाम
जन्म स्थान गुना, मध्य प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
वसुधा पत्रिका की अनुषंग पुस्तिका के रूप में 24 कविताओं का प्रकाशन, किवाड़ (1992), क्रूरता (1996), अनंतिम (1998) एवं अतिक्रमण 2002।
विविध
वर्ष 1988 का भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार (1996), श्रीकांत वर्मा सम्‍मान, गिरिजा कुमार माथुर सम्‍मान, केदार सम्मान और वागीश्वरी पुरस्कार, 'वसुधा' के समकालीन कवितांक का सम्पादन (1994)
जीवन परिचय
कुमार अंबुज / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता संग्रह

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ