भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निर्मल 'नदीम'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:39, 25 नवम्बर 2021 का अवतरण (→कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ)
निर्मल 'नदीम'
© कॉपीराइट: निर्मल 'नदीम'। कविता कोश के पास संकलन की अनुमति है। इन रचनाओं का प्रयोग निर्मल 'नदीम' की अनुमति के बिना कहीं नहीं किया जा सकता।
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
जन्म | 04 फरवरी 1986 |
---|---|
जन्म स्थान | जौनपुर, उत्तर प्रदेश |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
निर्मल 'नदीम' / परिचय |
कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ
- इशरत गह ए जहां में तमाशा है चार सू / निर्मल 'नदीम'
- ये इश्क़ है / निर्मल 'नदीम'
- जान से जाते रहे जान से जाना न गया / निर्मल 'नदीम'
- ज़ुल्फ़ उसकी मेरी ज़ुन्नार हुई जाती है / निर्मल 'नदीम'
- आतिश ए गुल है सरापा वो वफ़ा है साईं / निर्मल 'नदीम'
- नक़्श ए इमकां नक़्श ए पा ए यार से दीगर न था / निर्मल 'नदीम'
- काबे से रंज है न अदावत कुनिश्त से / निर्मल 'नदीम'
- रगों में मेरी शरारों का रक़्स जारी है / निर्मल 'नदीम'
- मुझे ज़मीं से मुहब्बत थी / निर्मल 'नदीम'
- धुआं गर उठता है दिल से कि जां से उठने दो / निर्मल 'नदीम'
- रह रह के होती जाती है दुनिया तमाम शुद / निर्मल 'नदीम'
- शोख़ी ए दर्द ए दिल ए ज़ार गुल ए नग़मा है / निर्मल 'नदीम'
- बदन पे ख़ाक वो अपनी लगा के लेटा है / निर्मल 'नदीम'
- इश्क़ वहशत हुआ, वहशत से जुनूँख़ेज़ हुआ / निर्मल 'नदीम'
- ख़ुश हूँ तेरी अदाओं का सदक़ा निकाल कर / निर्मल 'नदीम'
- आशिक़ बुतों की करते रहे ख़ैरख़्वाही क्यों / निर्मल 'नदीम'
- क्या ग़रज़ थी के हवसख़्वार से आगे निकली / निर्मल 'नदीम'
- जुनूँ में, जोश में, जज़्बात में निकला होगा / निर्मल 'नदीम'
- इशरत ए दार ओ रसन, दाग़ ए तमन्ना ही सही / निर्मल 'नदीम'
- मैं चराग़ों की लवें छत से उड़ाकर देखूं / निर्मल 'नदीम'
- वक़्त के दोश पे जो बांध के महमिल बैठे / निर्मल 'नदीम'