भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निर्मल 'नदीम'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:05, 25 नवम्बर 2021 का अवतरण
निर्मल 'नदीम'
© कॉपीराइट: निर्मल 'नदीम'। कविता कोश के पास संकलन की अनुमति है। इन रचनाओं का प्रयोग निर्मल 'नदीम' की अनुमति के बिना कहीं नहीं किया जा सकता।
जन्म | 04 फ़रवरी 1986 |
---|---|
जन्म स्थान | जौनपुर, उत्तर प्रदेश |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
निर्मल 'नदीम' / परिचय |
कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ
- इशरत गह ए जहां में तमाशा है चार सू / निर्मल 'नदीम'
- ये इश्क़ है / निर्मल 'नदीम'
- जान से जाते रहे जान से जाना न गया / निर्मल 'नदीम'
- ज़ुल्फ़ उसकी मेरी ज़ुन्नार हुई जाती है / निर्मल 'नदीम'
- आतिश ए गुल है सरापा वो वफ़ा है साईं / निर्मल 'नदीम'
- नक़्श ए इमकां नक़्श ए पा ए यार से दीगर न था / निर्मल 'नदीम'
- काबे से रंज है न अदावत कुनिश्त से / निर्मल 'नदीम'
- रगों में मेरी शरारों का रक़्स जारी है / निर्मल 'नदीम'
- मुझे ज़मीं से मुहब्बत थी / निर्मल 'नदीम'
- धुआं गर उठता है दिल से कि जां से उठने दो / निर्मल 'नदीम'
- रह रह के होती जाती है दुनिया तमाम शुद / निर्मल 'नदीम'
- शोख़ी ए दर्द ए दिल ए ज़ार गुल ए नग़मा है / निर्मल 'नदीम'
- बदन पे ख़ाक वो अपनी लगा के लेटा है / निर्मल 'नदीम'
- इश्क़ वहशत हुआ, वहशत से जुनूँख़ेज़ हुआ / निर्मल 'नदीम'
- ख़ुश हूँ तेरी अदाओं का सदक़ा निकाल कर / निर्मल 'नदीम'
- आशिक़ बुतों की करते रहे ख़ैरख़्वाही क्यों / निर्मल 'नदीम'
- क्या ग़रज़ थी के हवसख़्वार से आगे निकली / निर्मल 'नदीम'
- जुनूँ में, जोश में, जज़्बात में निकला होगा / निर्मल 'नदीम'
- इशरत ए दार ओ रसन, दाग़ ए तमन्ना ही सही / निर्मल 'नदीम'
- मैं चराग़ों की लवें छत से उड़ाकर देखूं / निर्मल 'नदीम'
- वक़्त के दोश पे जो बांध के महमिल बैठे / निर्मल 'नदीम'