Last modified on 1 जुलाई 2020, at 16:28

लीलाधर जगूड़ी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:28, 1 जुलाई 2020 का अवतरण (प्रतिनिधि कविताएँ)

लीलाधर जगूड़ी
Leeladhar.jpg
जन्म 01 जुलाई 1944
निधन
उपनाम
जन्म स्थान धंगण गाँव, टिहरी जिला, उत्तराखंड, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
शंखमुखी शिखरों पर (1964); नाटक जारी है (1972); इस यात्रा में (1974); रात अभी मौजूद है (1976); बची हुई पृथ्वी (1977); घबराये हुए शब्द (1981)
विविध
साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित
जीवन परिचय
लीलाधर जगूड़ी / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता-संग्रह

प्रतिनिधि कविताएँ