Last modified on 30 अगस्त 2014, at 15:01

ज्ञानेन्द्रपति

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:01, 30 अगस्त 2014 का अवतरण (कुछ कविताएँ)

ज्ञानेन्द्रपति
Gyan.jpg
जन्म 01 जनवरी 1950
निधन
उपनाम
जन्म स्थान ग्राम पथरगामा, झारखंड, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
आँख हाथ बनते हुए (1970); शब्द लिखने के लिए ही यह कागज़ बना है (1981); गंगातट (2000); संशयात्मा (2004); भिनसार (2006), पढ़ते-गढ़ते(कथेतर गद्य),कवि ने कहा(कविता संचयन)
विविध
वर्ष 2006 में ‘ संशयात्‍मा’ शीर्षक कविता संग्रह पर साहित्य अकादमी पुरस्कार के अलावा पहल सम्‍मान, बनारसीप्रसाद भोजपुरी सम्‍मानशमशेर सम्‍मान सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से से विभूषित।
जीवन परिचय
ज्ञानेन्द्रपति / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता संग्रह

कुछ कविताएँ