भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शाम होने वाली है / शहरयार
Kavita Kosh से
शाम होने वाली है
क्या आपके पास इस पुस्तक के कवर की तस्वीर है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
रचनाकार | शहरयार |
---|---|
प्रकाशक | वाणी प्रकाशन, 21-ए दरियागंज, नई दिल्ली-110002 |
वर्ष | 2005 |
भाषा | उर्दू |
विषय | |
विधा | ग़ज़लें और नज़्में |
पृष्ठ | 112 |
ISBN | |
विविध |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
ग़ज़ल
- दिल में तूफ़ान है और आँखों में तुग़यानी है / शहरयार
- शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं है / शहरयार
- जो बुरा था कभी अब हो गया अच्छा कैसे / शहरयार
- तमाम शह्र में जिस अजनबी का चर्चा है / शहरयार
- जो कहते हैं कहीं दरिया नहीं है / शहरयार
- तेरे आने की ख़बर आते ही डर लगने लगा / शहरयार
- अब वक़्त जो आने वाला है किस तरह गुज़रने वाला है / शहरयार
- क़रार हिज्र में आउआ सुकून, दर्द के साथ / शहरयार
- मैं दुखी हूँ, सब ये कहते हैं ख़ुशी की बात है / शहरयार
- तुमको मुबारक शामिल होना बंजारों में / शहरयार
- सुनता हूँ, अब तू नहीं इन्कारी इस बात से / शहरयार
- जो बात करने की थी, काश मैंने की होती / शहरयार
- किसी कली, किसी महताब में निहाँ होगा / शहरयार
- जाने क्या देखा था मैंने ख़्वाब में / शहरयार
- इबादत रात-दिन इक शख़्स की ऎसे नहीं की थी / शहरयार
- इस जगह ठहरूँ या वहाँ से सुनूँ / शहरयार
- मैंने जिसको कभी भुलाया नहीं / शहरयार
- तुम्हारे शह्र में कुछ भी हुआ नहीं है क्या / शहरयार
- यूँ ख़जिल होना न पड़ता दोस्तो इन्कार पर / शहरयार
- इसे गुनाह कहें या कहें सवाब का काम / शहरयार
- तुझको खोकर क्यों ये लगता है कि कुछ खोया नहीं / शहरयार
- कहीं ज़रा-सा अंधेरा भी कल की रात न था / शहरयार
- फ़िज़ाएँ धुंध से सरगोशियों की और अट जाएँ / शहरयार
- मैं प्यासा और भी प्यासा था और सैराब था वह / शहरयार
- शोहरत ही मिली है देखो सदा रुसवाई में / शहरयार
- कुछ देर रही हलचल मुझ प्यास से पानी में / शहरयार
- चाहता कुछ हूँ मगर लब पे दुआ है कुछ और / शहरयार
- ये क्या हुआ कि ख़ामोशी भी गुनगुनाने लगी / शहरयार
- कभी अपने से मुझको ख़ुश्गुमाँ होने नहीं दोगे / शहरयार
- दुनिया में कहीं है भी, नहीं भी है, अजब है / शहरयार
- बुझने के बाद जलना गवारा नहीं किया / शहरयार
- निस्बत रहे तुमसे सदा हज़रत निज़ामुद्दीन जी / शहरयार
- तेरी जुदाई में क्या-क्या दिखाई देता है / शहरयार
- आँख खुले शादाब-सा इक चेह्रा देखूँ / शहरयार
- एक उम्मीद है जो दिल में मकीं हो गई है / शहरयार
- यही एक वह्म है जो और कुछ जीने की हसरत है / शहरयार
- पड़ाव आए कई, एक घर नहीं आया / शहरयार
- ऎ मुसाफ़िरे-तन्हा, शाम होने वाली है / शहरयार
- मुझे ख़्वाब आसमाँ से फिर उतर जाने को कहती है / शहरयार
- सूरज का जलना, बुझ जाना, खेल हवा के हाथ का है / शहरयार
- हक़ीक़त हूँ कि बस एक वाहमा हूँ / शहरयार
- महफ़िल में बहुत लोग थे, माईं तन्हा गया था / शहरयार
- तेरी गली से दबे पाँव क्यों गुज़रता हूँ / शहरयार
- ज़मीं दामन कशाँ है अब ज़ियाँ से / शहरयार
- दिल में रखता है न पलकों पर बिठाता है मुझे / शहरयार
- एक ही धुन है कि इस रात को ढलता देखूँ / शहरयार
- ऎसी तारीकी है, मेरा दिल बहुत घबराए है / शहरयार
- ये चाहती है हवा उसको आज़माऊँ न मैं / शहरयार
- वक़्फ़ए-जुदाई को उसके नाम कर दो तुम / शहरयार
- जो पहले ख़ूब हँसा ज़िन्दगी पे रोएगा अब / शहरयार
- ज़िन्दा लोगों से कभी खुल के मुलाक़ात करो / शहरयार
- कटेगा देखिए दिन जाने किस अज़ाब के साथ / शहरयार
- सुनो ख़ुश-बख़्त लोगो! लम्हए-नायाब आया है / शहरयार
- जो मंज़र देखने वाली हैं आँखें रोने वाला है / शहरयार
- सबसे जुदा हूँ मैं भी, अलग तू भी सबसे है / शहरयार
- दोस्त अहबाब की नज़रों में बुरा हो गया मैं / शहरयार
- तेरी फितरत / शहरयार
नज़्म
- बदन के आस-पास / शहरयार
- नींद से आगे की मंज़िल / शहरयार
- ख़लीलुर्रहमान आज़मी की याद में / शहरयार
- ख़्वाब को देखना कुछ बुरा तो नहीं / शहरयार
- सफ़र की इब्तिदा नए सिरे से हो / शहरयार
- ज़मीन से दूर / शहरयार
- लम्बी चुप का नतीजा / शहरयार
- सवारे-बेसमंद / शहरयार
- अज़ाब की लज़्ज़त / शहरयार
- पानी की दीवार का गिरना / शहरयार
- सज़ा की ख़्वाहिश / शहरयार
- किस तरह निकलूँ / शहरयार
- तसलसुल के साथ / शहरयार
- सहरा की हदों में दाख़िल / शहरयार
- जो इन्सान था पहले कभी / शहरयार
- मेरे हाफ़िज़े मेरा साथ दे / शहरयार
- रेंगने वाले लोग / शहरयार
- मैं डरता हूँ / शहरयार
- उस उदास शाम तक / शहरयार
- देर तक बारिश होती / शहरयार
- ज़िन्दा रहने की शर्त / शहरयार
- अजीब काम / शहरयार
- मंज़र कितना अच्छा होगा / शहरयार
- जीने की हवस / शहरयार
- एक सच / शहरयार
- बदन पाताल / शहरयार
- तुझे कुछ याद आता है / शहरयार
- सुबह से उदास हूँ / शहरयार
- ऎ तन्हाई! / शहरयार
- फ़िरक़ापरस्ती / शहरयार
- सज़ा पाओगे / शहरयार
- लम्बे बोसों का मरकज़ / शहरयार
- जागने का लुत्फ़ / शहरयार
- सच बोलने की ख़्वाहिश / शहरयार
- सहर का खौफ़ / शहरयार
- जीने की लत / शहरयार
- अज़ल की नग़्मगी / शहरयार
- असद बदायूँनी की मौत पर / शहरयार