Last modified on 18 जून 2020, at 01:27

शलभ श्रीराम सिंह

शलभ श्रीराम सिंह
ShalabhShriRamSingh.jpg
जन्म 05 नवम्बर 1938
निधन 22 अप्रैल 2000
उपनाम
जन्म स्थान ग्राम मसोढ़ा, जलालपुर, फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
कल सुबह होने के पहले (1966), अतिरिक्त पुरुष (1976),त्रयी-२ में संकलित (1977), राहे-हयात (1982), निगाह-दर-निगाह (1983), नागरिकनामा (1983),

अपराधी स्वयं (1985), पृथ्वी का प्रेम गीत(1991), ध्वंस का स्वर्ग (1991), उन हाथों से परिचित हूँ मैं (1993)

विविध
जीवन परिचय
शलभ श्रीराम सिंह / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता संग्रह

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ