भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राकेश पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:12, 20 अक्टूबर 2017 का अवतरण
राकेश पाठक
जन्म | 01 मार्च 1977 |
---|---|
जन्म स्थान | शेरघाटी, गया, बिहार, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
राकेश पाठक / परिचय |
कविताएँ
- पिता / राकेश पाठक
- अव्याख्येय / राकेश पाठक
- हमारी हर चुप्पी में हज़ारों सवाल है / राकेश पाठक
- इमरोज के बहाने प्रेम / राकेश पाठक
- कामाख्या / राकेश पाठक
- और बुद्ध मुस्कुरा रहे थे ! / राकेश पाठक
- तब तब बुद्ध ने जन्म लिया था यहाँ सखी / राकेश पाठक
- तब कहीं जाकर एक बुद्ध ने अवतार लिया सखी / राकेश पाठक
- प्रेम से इतर कुछ नहीं था उनके पास सखी / राकेश पाठक
- हर शाम ओढ़ लेता हूँ थोड़ी उदासी / राकेश पाठक
- मैं अरण्य की धुंध हूँ / राकेश पाठक
- रोटी की निर्लज्ज आहुति / राकेश पाठक
- गोल रोटी / राकेश पाठक
- स्त्री / राकेश पाठक
- मैं से हम / राकेश पाठक
- हमनें हवा में आज कई सवाल उछाले / राकेश पाठक
- प्रतिरोध की कविता / राकेश पाठक
- एक और अग्नि परीक्षा / राकेश पाठक
- तब रंग बदल लेती है ऋतुएँ / राकेश पाठक
- शर्त / राकेश पाठक
- हमने पाल रखे है कई खुदा / राकेश पाठक
- नदी एक गीत है, समुद्र एक धुन / राकेश पाठक
- झूठ-सच / राकेश पाठक
- सृष्टि जब-जब सृजन के गीत गाती है / राकेश पाठक
- आँचल की छाँव में/ राकेश पाठक
- मुझे हर मुस्कुराता हुआ शख़्स खुदा लगता है / राकेश पाठक
- हमने स्त्री पर सबसे अच्छी कविताएँ मुखौटे पहनकर लिखीं / राकेश पाठक
- ईश्वर ने भी स्त्रियों के चारों ओर छल बुना है / राकेश पाठक
- अब गिरिजाघर के घंटे कोई ईसा नहीं बजाता / राकेश पाठक
- पन्ने निर्वात की गूँज है / राकेश पाठक
- दशहरे पर दो कविताएँ / राकेश पाठक
- मेस आयनक / राकेश पाठक
- रेत की भुरभुराहट की तरह नहीं ढ़हता प्रेम / राकेश पाठक
- गंगा के तट पर उपजी एक प्रेम कथा / राकेश पाठक
- मैं बेटी ही हूँ जो मार दी जाती हूँ / राकेश पाठक
- वामियनों के देश में प्रेम / राकेश पाठक
- परछाईं / राकेश पाठक
- निर्झर गीत / राकेश पाठक
- टटोलती यादें / राकेश पाठक
- शूली पर ईश्वर / राकेश पाठक