मंजूर हाशमी
जन्म | 1933 |
---|---|
निधन | 2008 |
जन्म स्थान | बदायूँ, उत्तर प्रदेश |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
मंजूर हाशमी / परिचय |
ग़ज़लें
- बदन को ज़ख़्म करें ख़ाक को लबादा करें / मंजूर 'हाशमी'
- फ़ौज की आख़िरी सफ़ हो जाऊँ / मंजूर 'हाशमी'
- ख़याल ओ शौक़ को जब हम तेरी तस्वीर करते हैं / मंजूर 'हाशमी'
- किसी बहाने सही दिल लहू तो होना है / मंजूर 'हाशमी'
- कुछ ख़याल-ए-दिल-ए-नाशाद तो कर लेना था / मंजूर 'हाशमी'
- न सुनती है न कहना चाहती है / मंजूर 'हाशमी'
- न कोई ज़मीं न कोई आसमाँ माँगते हैं / मंजूर 'हाशमी'
- सर पर थी कड़ी धूप बस इतना ही नहीं था / मंजूर 'हाशमी'
- यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है / मंजूर 'हाशमी'
- कभी-कभी तो वो इतनी रसाई देता है / मंजूर हाशमी
- शाख़ें रहीं तो फूल भी पत्ते भी आएँगे / मंजूर हाशमी
- अजीब रंग, मिरे धूप के दियार में था / मंजूर हाशमी
- अंगारों को फूल बनाना, फ़न मेरा / मंजूर हाशमी
- मुझ से वो चाल चल गया कैसे / मंजूर हाशमी
- दामन-ए-शौक़ को, फूलों से भरा रखना था / मंजूर हाशमी
- खुलता नहीं, वो उसका रवैया अजीब है / मंजूर हाशमी
- जानता हूँ, कि मिरे हाथ तो जल जायेंगे / मंजूर हाशमी
- निकालता है अंधेरों से रोशनी की किरन / मंजूर हाशमी
- जाने किस-किस को मददगार बना देता है / मंजूर हाशमी
- एक मौहूम-से मंज़र की तरह लगता है / मंजूर हाशमी