भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धीरज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:56, 15 अक्टूबर 2019 का अवतरण
धीरज श्रीवास्तव
© कॉपीराइट: धीरज श्रीवास्तव। कविता कोश के पास संकलन की अनुमति है। इन रचनाओं का प्रयोग धीरज श्रीवास्तव की अनुमति के बिना कहीं नहीं किया जा सकता।
जन्म | 01 सितम्बर 1974 |
---|---|
जन्म स्थान | चिताही, सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
मेरे गाँव की चिनमुनकी | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
धीरज श्रीवास्तव / परिचय |
कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ
- क्या रक्खा अब यार गाँव में / धीरज श्रीवास्तव
- मन का है विश्वास तुम्ही से / धीरज श्रीवास्तव
- कैसे मैं पैबन्द लगाऊँ / धीरज श्रीवास्तव
- हो सके तो माफ करना / धीरज श्रीवास्तव
- देख गाँव का भ्रष्ट आचरण / धीरज श्रीवास्तव
- रामपाल अब नहीं लगाता / धीरज श्रीवास्तव
- लौट शहर से आते भाई / धीरज श्रीवास्तव
- अम्मा तुम तो चली गई / धीरज श्रीवास्तव
- जब-जब घर आता मैं / धीरज श्रीवास्तव
- जानते सब धर्म आँसू / धीरज श्रीवास्तव
- बदल गये हैं मंजर सारे / धीरज श्रीवास्तव
- लड़ा उम्र भर जेठ निरन्तर / धीरज श्रीवास्तव
- ये उदासी प्राण लेकर जा रही / धीरज श्रीवास्तव
- बहुत दिनों से सोच रहा हूँ / धीरज श्रीवास्तव
- आँगन में दीवार पड़ गयी / धीरज श्रीवास्तव
- नजरों में मधुमास तुम्हारी / धीरज श्रीवास्तव
- मुझको तुम उतने पल दे दो / धीरज श्रीवास्तव
- बीत गया है एक महीना / धीरज श्रीवास्तव
- रोज रात आँखों में आकर / धीरज श्रीवास्तव
- इनके-उनके सबके मन को / धीरज श्रीवास्तव
- लिखकर गीत रात भर रोये / धीरज श्रीवास्तव
- रूप बदला है समय ने / धीरज श्रीवास्तव
- चुप रहना मत रोना अम्मा / धीरज श्रीवास्तव
- छील रही थी घास / धीरज श्रीवास्तव
- झरनों जैसा बहना अच्छा है / धीरज श्रीवास्तव
- तब तुम्हारी याद आई / धीरज श्रीवास्तव
- धूप कहूँ तुमको या छाया ? / धीरज श्रीवास्तव
- हम कितना रोये होंगे / धीरज श्रीवास्तव
- पागल आता जाता है / धीरज श्रीवास्तव
- जुगुरी / धीरज श्रीवास्तव
- चंदा रोज निकलता है / धीरज श्रीवास्तव
- पुरवाई के संग आ रही / धीरज श्रीवास्तव
- सच कहूँ संकल्प हो तुम / धीरज श्रीवास्तव
- जिसे रोज तुम पढ़ा करो / धीरज श्रीवास्तव
- मेरे गाँव की चिनमुनकी / धीरज श्रीवास्तव
- रामदुलारे की दुल्हनियाँ / धीरज श्रीवास्तव
- रक्षा करना राम / धीरज श्रीवास्तव
- फूटी कौड़ी नहीं जेब में / धीरज श्रीवास्तव
- सुनों जिन्दगी / धीरज श्रीवास्तव
- दाल खौलती है चूल्हे में / धीरज श्रीवास्तव
- शाम भी हँसकर ढले / धीरज श्रीवास्तव
- बिल्कुल नहीं रहा जाए / धीरज श्रीवास्तव
- उसके दिल को जोड़ लिया / धीरज श्रीवास्तव
- ढूँढता है प्यार जीवन / धीरज श्रीवास्तव
- जाने कितनी बार ठगा / धीरज श्रीवास्तव
- मुन्नीबाई / धीरज श्रीवास्तव
- मैं तुम्हारे द्वार उस दिन / धीरज श्रीवास्तव
- गीत कुँवारे / धीरज श्रीवास्तव
- सोच सोच आँखों में पानी / धीरज श्रीवास्तव