भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़र्जे़ तहज़ीब एक दुनिया है / विनय कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़र्जे़ तहज़ीब एक दुनिया है
General Book.png
क्या आपके पास इस पुस्तक के कवर की तस्वीर है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
रचनाकार विनय कुमार
प्रकाशक राधाकृष्ण प्रकाशन, दरियागंज, नई दिल्ली-110002
वर्ष 2004
भाषा हिन्दी
विषय
विधा ग़ज़ल
पृष्ठ
ISBN
विविध
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
  • सूखे पत्तों सा यह शहर क्यों है / विनय कुमार
  • जब भी उठो लिहाफ़ हटाकर सुबह-सुबह / विनय कुमार
  • जी हाँ मुझे पता है शीशा टूटेगा / विनय कुमार
  • बाहर आने को मुश्किल से कोई दुख राज़ी होता है / विनय कुमार
  • राजकोष की जूठन छोटी बड़ी किताबों में / विनय कुमार
  • धँसी है आँख मिट्टी में, निगाहें आसमानों में / विनय कुमार
  • आप बदले तो कहाँ हम भी पुराने से रहे / विनय कुमार
  • एक मुजरिम को मसीहा नहीं बता सकते / विनय कुमार
  • फाइलों मे छिपा दिया पानी / विनय कुमार
  • मन बँधते ही मरा काठ तन धीरे-धीरे नष्ट हुआ / विनय कुमार
  • गुफ़्तगू ख़त्म हुई, तख़्त बचा, ताज रहा / विनय कुमार
  • तेरा कहा तुझी पर लागू नहीं होता है / विनय कुमार
  • रोज़ पीता है उसे इतना नशा आता है / विनय कुमार
  • जश्न में हरगिज़ न जाऊँगा मुझे करना मुआफ़ / विनय कुमार
  • आँकड़ों के ज़माने आए हैं / विनय कुमार
  • सच बताने को तरसते हुए डर लगता है / विनय कुमार
  • बातें कहीं हज़ार मगर सच बोल गया / विनय कुमार
  • कहें वे लाख हमारे दिलों में रहते हैं / विनय कुमार
  • यह समय है आँख के शोले बुझाने का / विनय कुमार
  • क़तरा-क़तरा बिखर गए बादल / विनय कुमार
  • गुज़र गया फूलों का मौसम चर्चा फ़िऱ भी फूल की / विनय कुमार
  • मोड़ तीखे हो गए डरने लगे हैं रास्ते / विनय कुमार
  • तोडियें मत और इन टूटी ज़मीनों को / विनय कुमार
  • बात की बिगड़ी हुई बस रात में है / विनय कुमार
  • देख कर बगुला भगत को मछलियाँ खाते हुए / विनय कुमार
  • आपके ईमान के जैसा हुआ है आईना / विनय कुमार
  • बंदों को हमराज़, खुदाओं को नाराज़ बनाता हूँ / विनय कुमार
  • एक क़तरा भी जहाँ बेमौत मारा जाएगा / विनय कुमार
  • स्वप्न था यह आपका ही सूर्य धरती से उगे / विनय कुमार
  • ज़िद में बसने की भटकना होगा अब बसेरा कहीं नहीं दिखता / विनय कुमार
  • शबों के हाथ में खंज़र थमा गया कोई / विनय कुमार
  • सब्ज़ बागों के फ़रेबात के सिवा क्या है / विनय कुमार
  • सख्त सौदागर समय है यूं हमें रहने न दे / विनय कुमार
  • ज़हरवाले न हों कोई जगह ऐसी नहीं होती / विनय कुमार
  • पूरी साड़ी फटी हुई है, नयी किनारी दिल्ली में / विनय कुमार
  • एक भी मिसरा सुबह की धूप से कमतर नहीं / विनय कुमार
  • रास आई है फिज़ा जबसे इबादतग़ाह की / विनय कुमार
  • इक बियाबान में सपनों के सफ़र होता है / विनय कुमार
  • जब कभी प्यार ज़माने से खार खाता है / विनय कुमार
  • आ गया सूरज बहुत नज़दीक अब कुछ सोचिए / विनय कुमार
  • मौत से था डर जिन्हें सब घर गए / विनय कुमार
  • अक़ल का कब्ज़ा हटाया जा रहा है / विनय कुमार
  • हम तो आशिक है बारिश के कब से शीश मुड़ाकर बैठे / विनय कुमार
  • दरिया बहाके बोल कि चिड़िया उड़ाके बोल / विनय कुमार
  • सच कहूं तो है यही उम्मीद की असली वजह / विनय कुमार
  • शाम के पहले बहुत पहले हुआ सूरज हलाल / विनय कुमार
  • माना, मेरा मुह सी दोगे, उसकी जीभ कतर दोगे / विनय कुमार
  • परिंदों ने समेटे पर ज़रा सी धूप बाक़ी है / विनय कुमार
  • हाथ पे हाथ बुरी बात हटा ले कोई / विनय कुमार
  • आँकड़ों से पीटना सरकार को महंगा पड़ा / विनय कुमार
  • हज़ार ख़्वाब हमारी शबों में आते हैं / विनय कुमार
  • हम अपनी बाग़ी चीखों के चलते जो मशहूर हुए / विनय कुमार
  • नक्शा जो मन के कागज़ पर बनता है / विनय कुमार
  • स्याहियों में घुली फिज़ा मानो / विनय कुमार
  • दे गई है पाक पुड़ियों में ज़हर तिरछी हँसी / विनय कुमार
  • तकाज़ा वक़्त का है ख़्वाब चीज़ों में बदल जाएँ / विनय कुमार
  • मिट्टी हुई है लावा, दहका हुआ फ़लक है / विनय कुमार
  • तेरी आँख नम तू बुझा हुआ / विनय कुमार
  • फ़ल्सफ़े में फ़ँस गए हम सब्र में घाटा हुआ / विनय कुमार
  • कह रहे औज़ार साये से कि घबराये नहीं / विनय कुमार
  • फूल जैसा खिला खिला कहिए / विनय कुमार
  • मेहरबानी बाँटिए, नामेहरबानी बाँटिए / विनय कुमार
  • फ़कीरों के लिए खोटी चवन्नी फेंकते रहिए / विनय कुमार
  • दर्द खोटा क्यों लगा, सोना खरा कैसे लगा / विनय कुमार
  • संतों ने साहिबान ने छोटा किया मुझे / विनय कुमार
  • हमको परहेज़ है साहब कहाँ बदलने से / विनय कुमार
  • कुछ लोग इस तरह से ख़बरें खुरच रहे हैं / विनय कुमार
  • आग ग़ज़लों को पिलाकर सर्दज़ाँ हो जाइए / विनय कुमार
  • चाहिए इसको विभीषण इसे लंका चाहिए / विनय कुमार
  • उर्दू में ग़ज़ल कहिए हिन्दी में ग़ज़ल कहिए / विनय कुमार
  • आपकी खुशुबुएँ उड़ा लाए / विनय कुमार
  • झील लिखिए कि समंदर लिखिए / विनय कुमार
  • मुल्क को चौहियों से वह दिलाएगा निज़ात / विनय कुमार
  • चांद से नाराज़ हूँ मैं, चांद है मुझ से ख़फ़ा / विनय कुमार
  • लगी है आग हवाओं से बात करता है / विनय कुमार
  • हर तरफ़ स्याह समंदर दिखाई देता है / विनय कुमार
  • जहाँ बर्फ की निर्मम परती रहती है / विनय कुमार
  • एक सच के मायने सौ कर लिए मुमकिन जनाब / विनय कुमार
  • सब समझते हैं क्या ज़रूरी था / विनय कुमार
  • शेख पीते तो नहीं हैं शराबखाने में / विनय कुमार
  • जिसने प्रतिबंधों का दर्द सहा होगा / विनय कुमार
  • मैं नदी का शोर हूँ मैं हूँ परिंदों का बयान / विनय कुमार
  • आपकी शह पर कुएँ का जल समूचा पी गयी / विनय कुमार
  • आततायी जल हटाना चाहते हैं बुलबुले / विनय कुमार
  • कोई मस्त मलंग लिफ़ाफ़ा / विनय कुमार
  • जो भी अपनी गांठे ज़्यादा बाँधेगा कम खोलेगा / विनय कुमार
  • आप तालाब में ज़हर रखिए / विनय कुमार
  • एक पत्थर को निशाना साधकर छोड़ा गया / विनय कुमार
  • चांदी खो कर चांद सुनहरा सूरज से जाकर पूछो / विनय कुमार
  • कर रहे हैं सब हरे पत्ते इसे महसूस / विनय कुमार
  • किन रिवाज़ों के शहर में आ गए बसने लगे / विनय कुमार
  • पर समेटे बदन-बदन चिड़िया / विनय कुमार
  • बरसात है, हर शख़्स का घर डूब रहा है / विनय कुमार
  • बारिशों की रहमतें जर्जर घरों से पूछिए / विनय कुमार
  • सिर्फ अपनी आँख में कब तक बड़ा कोई रहे / विनय कुमार
  • दंश की आदत छुडा दें शब्द तो कुछ बात हो / विनय कुमार
  • गढ़ गया होगा उसे भी क्या सियासी चाक है / विनय कुमार
  • कुछ तो उठा ज़मीं से, कुछ आसमां से उतरा / विनय कुमार
  • कितने सैनिक, कितने पहरे / विनय कुमार
  • जंगल से भाग आए थे हम आग के डर से / विनय कुमार
  • सोचा था सोचों को हम लें सींच बहस में / विनय कुमार
  • गर्म है सच की चिता / विनय कुमार
  • बोलतीं आँखें यक़ीनन देवता सोया न था / विनय कुमार
  • खिज़ां के खुश्क पत्तों से जहाँ बिखरे हुए चेहरे / विनय कुमार
  • रात अपनी स्याहियों से धो गयी है / विनय कुमार
  • क्या इसमें अब सिज़दा करना / विनय कुमार
  • पानियों में एक तिनका, आसमानों में खजूर / विनय कुमार
  • जंग की तैयारियाँ होने लगीं / विनय कुमार
  • हार छप्पर की नहीं है / विनय कुमार
  • कानों में लफ़्ज़ों का कचरा उफ़ मैने कुछ सुना नहीं / विनय कुमार