श्रद्धा जैन
www.kavitakosh.org/shrddha
www.kavitakosh.org/shrddha
जन्म | 08 नवम्बर 1977 |
---|---|
उपनाम | श्रद्धा |
जन्म स्थान | विदिशा, मध्य प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
कविता कोश सम्मान 2011 सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित
कविता कोश टीम मे सचिव के रूप में शामिल आपका मूल नाम शिल्पा जैन है। | |
जीवन परिचय | |
श्रद्धा जैन / परिचय | |
कविता कोश पता | |
www.kavitakosh.org/shrddha |
ग़ज़ल
- तुम्हें भी आँख में तब क्या नमी महसूस होती है ? / श्रद्धा जैन
- न मंज़िल का, न मकसद का , न रस्ते का पता है / श्रद्धा जैन
- समझ कर हमने वादा कर लिया है / श्रद्धा जैन
- तो क्या हमको मोहब्बत हो गई जी ? / श्रद्धा जैन
- सिर्फ़ हमने जी के देखा प्यार में / श्रद्धा जैन
- जाने वाले कब लौटे हैं ? क्यूँ करते हैं वादे लोग ? / श्रद्धा जैन
- तेरी ख़ुशबू के तआकुब में भटकना ज़िंदगी है.. / श्रद्धा जैन
- हमने ख़ुद अपने ही हाथों से जलाईं हसरतें / श्रद्धा जैन
- अजनबी खुद को लगे हम / श्रद्धा जैन
- बाबा अब तो आँखें खोल / श्रद्धा जैन
- जब बुरा बन गया, भला न हुआ / श्रद्धा जैन
- मेरी पहचान रहेगी मेरे अफसानों में / श्रद्धा जैन
- नज़र में ख़्वाब नए रात भर सजाते हुए / श्रद्धा जैन
- ज़िंदगी कुछ नहीं बस एक मुसीबत होगी / श्रद्धा जैन
- कहाँ मुमकिन है फिर से दिल लगाना / श्रद्धा जैन
- अपने हर दर्द को अशआर में ढाला मैंने / श्रद्धा जैन
- ये सीढ़ियाँ ही ढलान की हैं / श्रद्धा जैन
- टूटे हुए दिल की है, बस इतनी सी कहानी / श्रद्धा जैन
- वो ही तूफानों से बचते हैं, निकल जाते हैं / श्रद्धा जैन
- मेरे घर के रास्ते में आसमाँ और कहकशां हैं / श्रद्धा जैन
- मुस्कराना मुझे भी आता है / श्रद्धा जैन
- मैं ख़ुशबू हूँ , बिखरना चाहती हूँ / श्रद्धा जैन
- तिश्नगी थोड़ी बढ़ाकर देखना / श्रद्धा जैन
- प्यार में शर्त-ए-वफ़ा पागलपन / श्रद्धा जैन
- कीड़ा मीठे में पड़ते देखा है / श्रद्धा जैन
- ज़ीस्त उम्मीद के साये में ही पल जाए फिर .../ श्रद्धा जैन
- वो सारे ज़ख़्म पुराने, बदन में लौट आए / श्रद्धा जैन
- बना लें दोस्त हम सबको, ये रिश्ते रास आएँ क्यूँ / श्रद्धा जैन
- यादों की जागीर बना कर रहते हैं / श्रद्धा जैन
- रात जागे हो कि रोए हो, रहे हो बेकल / श्रद्धा जैन
- आखिर, हमारे चाहने वाले कहाँ गए / श्रद्धा जैन
- यूँ प्यार को आज़माना नहीं था / श्रद्धा जैन
- फूल, ख़ुशबू, चाँद, जुगनू और सितारे आ गए / श्रद्धा जैन
- पलट के देखेगा माज़ी तू जब उठा के चराग़ / श्रद्धा जैन
- अज़ीब शख़्स था, आँखों में ख़्वाब छोड़ गया / श्रद्धा जैन
- हमको भी समझ फूल या पत्थर नहीं आते / श्रद्धा जैन
- कोई पत्थर तो नहीं हूँ कि ख़ुदा हो जाऊँ / श्रद्धा जैन
- हँस के जीवन काटने का मशवरा देते रहे / श्रद्धा जैन
- सबको न गले तुम यूँ लगाया करो 'श्रद्धा' / श्रद्धा जैन
- फिर किसी से दिल लगाया जाएगा / श्रद्धा जैन
- मुश्किलें आएँगी जब, ये फैसला हो जाएगा / श्रद्धा जैन
- बस एक शख्स ऐसा हो , जो टूट कर वफ़ा करे / श्रद्धा जैन
- ये दिल की पीर थी, पिघली, नज़र नहीं आती / श्रद्धा जैन
- कितना है दम चराग़ में, तब ही पता चले / श्रद्धा जैन
- आप भी अब मिरे गम बढ़ा दीजिए / श्रद्धा जैन
- क्यूँ चुप-चुप सा खड़ा है दर्द / श्रद्धा जैन
- दिल में जब प्यार का नशा छाया... / श्रद्धा जैन
- लुटा कर जान दिलदारी नहीं की / श्रद्धा जैन
- काँटे आए कभी गुलाब आए.. / श्रद्धा जैन
- आने वाले दिनों में क्या होगा.. / श्रद्धा जैन
- अफ़साना-ए-उल्फ़त है, इशारों से कहेंगे.. / श्रद्धा जैन
- ऐसा नहीं कि हमको मोहब्बत नहीं मिली.. / श्रद्धा जैन
- हँसती-खिलती सी गुड़िया, इक लम्हे में बेकार हुई / श्रद्धा जैन
- क्या वो लम्हा ठहर गया होगा.. / श्रद्धा जैन
- हमने छुपा के रक्खी थी सबसे जिगर की बात / श्रद्धा जैन
- ख़ुश्बू भरे वो बाग़ गुलाबों के खो गए.. / श्रद्धा जैन
- हिन्दू-मुस्लिम एक हुए जब, तब जा कर आज़ाद हुए.. / श्रद्धा जैन
- मेरे दामन में काँटे हैं, मेरी आँखों में पानी हैं.. / श्रद्धा जैन
- तेरे बगैर लगता है, अच्छा मुझे जहाँ नहीं / श्रद्धा जैन
- जिस्म सन्दल, मिज़ाज फूलों का.. / श्रद्धा जैन
गीत-कविता
- इंतज़ार / श्रद्धा जैन
- मेरे अल्फ़ाज़ - एक नज़्म / श्रद्धा जैन
- वो लौट न पाएँगे मालूम न था हमको / श्रद्धा जैन
- इक लड़की पागल दीवानी, गुमसुम चुप-चुप सी रहती थी / श्रद्धा जैन
- मुझ सा ही दीवाना लगता है आईना / श्रद्धा जैन
- चलो कुछ बात करते हैं / श्रद्धा जैन
- है याद तुम्हारा कानों में, हौले से कुछ कह जाना / श्रद्धा जैन
- साजन तुम्हारी याद / श्रद्धा जैन
- वो सुख तो कभी था ही नहीं / श्रद्धा जैन
- मूक हमारे हो संवाद / श्रद्धा जैन
- वो लड़की / श्रद्धा जैन
- शूल से शब्द / श्रद्धा जैन
- कितना आसान लगता था / श्रद्धा जैन
- वजह है इश्क़ के ज़िन्दा रहने की / श्रद्धा जैन