Last modified on 14 जुलाई 2021, at 15:09

फूलचन्द गुप्ता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:09, 14 जुलाई 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फूलचन्द गुप्ता
Phool Chand Gupta.png
जन्म 30 अक्तूबर 1958
निधन
उपनाम
जन्म स्थान अमराई गाँव, फ़ैजाबाद, उत्तर प्रदेश
कुछ प्रमुख कृतियाँ
इसी माहौल में (1996), हे राम ! (गुजरात के नरसंहार पर लम्बी कविता ’पहल’ पुस्तिका के रूप में – 2002), साँसत में हैं कबूतर (गुजरात के नरसंहार पर कविताएँ ’आकंठ’ पुस्तिका के रूप में – 2003), कोई नहीं सुनाता आग के संस्मरण (2006), राख का ढेर (2010), ‘कोट की जेब से झाँकती पृथ्वी (2012), दीनू और कौवे (2012), झरने की तरह (2013), फूल और तितली (2014) - सभी कविता-संग्रह। ख़्वाब ख्वाहों की सदी है (2009), आरज़ू–ए–फूलचन्द (2015) -दोनों ग़ज़ल संग्रह। प्रायश्चित नहीं प्रतिशोध (1997) - कहानी संग्रह । प्रथम दशक के हिन्दी उपन्यास और मुक्तिचेतना (2016) - आलोचना । गांधी अन्तरमन (गुजराती में- 2008) - चिन्तन । Gems on grass tips (poems in prose - 2018). रघुवीर चौधरी के मूल गुजराती भाषा के उपन्यासों ‘लगाव’ और ‘दरार’ का हिन्दी में अनुवाद । हरीश मंगलम् की गुजराती कहानियों का 'तलब' नाम से हिन्दी में अनुवाद । पन्नालाल पटेल तथा रघुवीर चौधरी की कहानियों सहित ढेरों कहानियों, कविताओं, साक्षात्कारों, नाटकों तथा आलोचनात्मक निबन्धों के गुजराती से हिन्दी में अनुवाद।
विविध
कवि, कथाकार और गुजराती से हिन्दी में अनुवादक। कविता संग्रह ‘इसी माहौल में’ के लिए ‘सांप्रदायिक सद्भाव एवं जनवादी लेखन’ का ‘सफ़दर हाशमी पुरस्कार । अरावली शिखर सम्मान । गुजरात हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार । हिन्दी के अलावा अंग्रेजी तथा गुजराती में भी लेखन ।
जीवन परिचय
फूलचन्द गुप्ता / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/




कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ

ग़ज़लें

कविताएँ