Last modified on 31 जुलाई 2023, at 10:47

राम सेंगर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:47, 31 जुलाई 2023 का अवतरण (प्रतिनिधि रचनाएँ)

राम सेंगर
Ram Sengar.jpg
जन्म 2 जनवरी 1945
निधन
उपनाम
जन्म स्थान गाँव नगला आल, सिकन्दरा राऊ, हाथरस, उत्तर प्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
शेष रहने के लिए (1986), जिरह फिर कभी होगी (2001), एक गैल अपनी भी (2009), ऊँट चल रहा है (2009), रेत की व्यथा-कथा (2013), बची एक लोहार की (सभी नवगीत सँग्रह), पंखों वाला घोड़ा (ग़ज़ल सँग्रह), कुछ न हुए कवि हो गए (दोहा-सँग्रह)
विविध
हिन्दी नवगीत में एक अग्रणी नाम।
जीवन परिचय
राम सेंगर / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

नवगीत-सँग्रह

प्रतिनिधि रचनाएँ