भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 30 सितम्बर 2016 का अवतरण
प्रेमरंजन अनिमेष
जन्म | 1968 |
---|---|
जन्म स्थान | आरा, भोजपुर, बिहार |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
मिट्ती के फल, कोई नया समाचार, संगत, अन्धेरे में अन्ताक्षरी (चारों कविता-संग्रह) | |
विविध | |
वर्ष 2004 में युवा कविता के प्रतिष्ठित ‘भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार’ से सम्मानित। आयरिश कवि सीमस हीनी और अमरीकी कवि विलियम कार्लोस विलियम्स की कविताओं का अनुवाद। | |
जीवन परिचय | |
प्रेमरंजन अनिमेष/ परिचय |
कविता-संग्रह
- मिट्टी के फल / प्रेमरंजन अनिमेष
- कोई नया समाचार / प्रेमरंजन अनिमेष
- संगत / प्रेमरंजन अनिमेष
- अन्धेरे में अन्ताक्षरी / प्रेमरंजन अनिमेष
कविताएँ
- छोड़ना / प्रेमरंजन अनिमेष
- मान / प्रेमरंजन अनिमेष
- बारिश के बाद / प्रेमरंजन अनिमेष
- भेंट / प्रेमरंजन अनिमेष
- अकथ / प्रेमरंजन अनिमेष
- पढ़ना / प्रेमरंजन अनिमेष
- युक्ति / प्रेमरंजन अनिमेष
- झाँइयाँ / प्रेमरंजन अनिमेष
- संपत्ति प्रमाणपत्र / प्रेमरंजन अनिमेष
- कर प्रमाणपत्र / प्रेमरंजन अनिमेष
- वैधता प्रमाणपत्र / प्रेमरंजन अनिमेष
- आरोग्य प्रमाणपत्र / प्रेमरंजन अनिमेष
- मृत्यु प्रमाणपत्र / प्रेमरंजन अनिमेष
- हामिद का चिमटा / प्रेमरंजन अनिमेष
- यह वसन्त / प्रेमरंजन अनिमेष
- रंग / प्रेमरंजन अनिमेष
- नौ महीने / प्रेमरंजन अनिमेष
- सूर्यास्त / प्रेमरंजन अनिमेष
- संकल्प / प्रेमरंजन अनिमेष
- लौटते हुए / प्रेमरंजन अनिमेष
- माँ को याद है... / प्रेमरंजन अनिमेष
- कविता और शहतूत / प्रेमरंजन अनिमेष
- दाढ़ी बनाते हुए कुछ कविताएँ... / प्रेमरंजन अनिमेष
- मनुष्यता / प्रेमरंजन अनिमेष
- जीवन स्पन्दन / प्रेमरंजन अनिमेष
- पहला स्वर / प्रेमरंजन अनिमेष
- स्वरलिपि / प्रेमरंजन अनिमेष
- ख़्वाहिश / प्रेमरंजन अनिमेष
- संवेदी सूचकांक / प्रेमरंजन अनिमेष
- बाढ़ से घिरे गाँव / प्रेमरंजन अनिमेष
- शिनाख़्त / प्रेमरंजन अनिमेष
- बच्चे की स्लेट पर लिखे कुछ सवाल / प्रेमरंजन अनिमेष
- चौखट पर अजनबी पवाइयाँ / प्रेमरंजन अनिमेष
- फागुन के गुन / प्रेमरंजन अनिमेष
- निरंग अभंग / प्रेमरंजन अनिमेष
- बहन का घर / प्रेमरंजन अनिमेष
- बहन के घर / प्रेमरंजन अनिमेष
- बाज़ार में रोना / प्रेमरंजन अनिमेष
- बाज़ार में इन्तज़ार / प्रेमरंजन अनिमेष
- निज भाषा / प्रेमरंजन अनिमेष
ग़ज़लें
- लब पे हर लय सरगमी रहे / प्रेमरंजन अनिमेष
- दोस्ती दुश्मनी सलामत हो / प्रेमरंजन अनिमेष
- धूप होगी बारिशें होती रहेंगी / प्रेमरंजन अनिमेष
- रोज़ कहीं से चिट्ठी आ जाए तो कैसा हो / प्रेमरंजन अनिमेष
- अच्छी ख़बर कहीं से आए / प्रेमरंजन अनिमेष
- कोई उम्मीद लौट कर आए / प्रेमरंजन अनिमेष
- कोई मिलता है उम्र भर के लिए थोड़े ही / प्रेमरंजन अनिमेष
- क्या दवा वक्त से ले ली होगी / प्रेमरंजन अनिमेष
- जब शहर में चहल-पहल होगी / प्रेमरंजन अनिमेष
- इतने पे छोड़ जा कि किनारा दिखाई दे / प्रेमरंजन अनिमेष
- माँओं की खोई लोरियाँ ढूँढ़ो / प्रेमरंजन अनिमेष
- इक खिलौने-सा वो उठाएगा / प्रेमरंजन अनिमेष
- कोई मासूम ख़्वाब है लड़की / प्रेमरंजन अनिमेष
- एक बारिश में उसके साथ भीगने का मन / प्रेमरंजन अनिमेष
- दर्द देता रहे कोई रह-रह के / प्रेमरंजन अनिमेष
- सोचने से ही सँवर जाता है / प्रेमरंजन अनिमेष
- किससे छूटेगा कहाँ हाथ तुझे क्या मालूम / प्रेमरंजन अनिमेष
- तेरे जाने पे भी आँखों में वो पल ज़िन्दा है / प्रेमरंजन अनिमेष
- एक आवाज़ सो गई है अभी / प्रेमरंजन अनिमेष