भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संजय चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:34, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण
संजय चतुर्वेदी
जन्म | 27 सितम्बर 1958 |
---|---|
जन्म स्थान | इटावा, उत्तरप्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
सवेरा तब भी होगा (1985) | |
विविध | |
कविताओं के अनुवाद अंग्रेज़ी और रूसी भाषाओं में। | |
जीवन परिचय | |
संजय चतुर्वेदी / परिचय |
कविता संग्रह
प्रतिनिधि रचनाएँ
- कामचरित / संजय चतुर्वेद
- अलपकाल बिद्या सब आई / संजय चतुर्वेद
- कालियनाग जमुनजल भोगै / संजय चतुर्वेद
- ऊधौ देय सुपारी / संजय चतुर्वेद
- कलासूरमा सदायश: प्रार्थी / संजय चतुर्वेद
- बड़ी बड़ी लगे यहाँ सबू की चाल बाउजी / संजय चतुर्वेद
- दैरों में गुनाहों की तरह / संजय चतुर्वेद
- कैसे शिव से गिरिजा विवाह / संजय चतुर्वेद
- रोजे महशर किताब पूछेगी / संजय चतुर्वेद
- गरबीले गरीबपरवरों को एक पर्ची / संजय चतुर्वेद
- ग़नीमत ख़त्म होती जा रही है / संजय चतुर्वेद
- 'दर्दपुर' पर चुप्पी देखकर / संजय चतुर्वेद
- पिछड़े जन की अगड़ी भाषा / संजय चतुर्वेद
- मती गंवावै नूर / संजय चतुर्वेद
- सभी लोग और बाक़ी लोग / संजय चतुर्वेदी
- अत्याचारियों के स्मारकों पर धर्म-लेख / संजय चतुर्वेदी
- बुरे दिन आ रहे हैं / संजय चतुर्वेदी
- धूप-सी चमकती है सारी रात / संजय चतुर्वेदी
- बड़े आदमी का युग / संजय चतुर्वेदी
- अंधेरे शहर में / संजय चतुर्वेदी
- वही आदमी / संजय चतुर्वेदी
- जिस दिन यह शहर बना था / संजय चतुर्वेदी
- आप जब इस गाँव में आएँगे / संजय चतुर्वेदी
- उनकी सफलता का राज / संजय चतुर्वेदी
- उसकी आवाज आती है / संजय चतुर्वेदी
- खुशियाँ मनाने से / संजय चतुर्वेदी
- चाँद चल रहा है / संजय चतुर्वेदी
- तिनके गिर रहे हैं मेज पर / संजय चतुर्वेदी
- पकी हुई फसल का रंग / संजय चतुर्वेदी
- पिता को फुर्सत नहीं / संजय चतुर्वेदी
- बाहर निकलने की जुरूरत / संजय चतुर्वेदी
- यह इस दुनिया की ताकत है / संजय चतुर्वेदी
- रात के मंदिर / संजय चतुर्वेदी
- सपनों के मुताबिक / संजय चतुर्वेदी
- सभी लोग और बाकी लोग / संजय चतुर्वेदी
- सात हजार साल बाद / संजय चतुर्वेदी
- हाथों में स्वतंत्रता की तरह / संजय चतुर्वेदी
- बूढ़े / संजय चतुर्वेदी
- बुरे दिन / संजय चतुर्वेदी
- बरगद / संजय चतुर्वेदी
- बुलबुला / संजय चतुर्वेदी
- पौधे उगते रहेंगे / संजय चतुर्वेदी
- पहले से ही / संजय चतुर्वेदी
- पप्पियों की पीढ़ियाँ / संजय चतुर्वेदी
- पता नहीं / संजय चतुर्वेदी
- धनबाद / संजय चतुर्वेदी
- हवा एक धातु है / संजय चतुर्वेदी
- हमारी तरह / संजय चतुर्वेदी
- साहस-गाथा / संजय चतुर्वेदी
- शोकसभा में बच्चे की खिलखिलाहट / संजय चतुर्वेदी
- वह जो दयालु है / संजय चतुर्वेदी
- लोहे ने आदमी की कुत्ते जैसी सेवा की / संजय चतुर्वेदी
- लोग नहीं नष्ट होने वाले / संजय चतुर्वेदी
- लद्दाख / संजय चतुर्वेदी
- लुटेरे बनकर इतिहास / संजय चतुर्वेदी
- रेलगाड़ी / संजय चतुर्वेदी
- आदमी का देश / संजय चतुर्वेदी
- उनके गीत गाते हैं बच्चे / संजय चतुर्वेदी
- आसमान में तारे की तरह / संजय चतुर्वेदी
- एक दिन / संजय चतुर्वेदी
- कुत्ते / संजय चतुर्वेदी
- कौन चाहता है रक्तपात / संजय चतुर्वेदी
- जब हमें लगता है डर / संजय चतुर्वेदी
- जहाँ सर और पैर हो सकते हैं / संजय चतुर्वेदी
- जो मर गए पिछली सर्दियों में / संजय चतुर्वेदी