भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाल्टू
Kavita Kosh से
हरजिन्दर सिंह लाल्टू
जन्म | 10 दिसम्बर 1957 |
---|---|
उपनाम | लाल्टू |
जन्म स्थान | कोलकाता, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
एक झील थी बर्फ़ की (1990), डायरी में 23 अक्टूबर (2004), लोग ही चुनेंगे रंग (शिल्पायन : 2010),
सुन्दर लोग और अन्य कविताएँ (वाणी : 2012); नहा कर नहीं लौटा है बुद्ध (वाग्देवी : 2013); कोई लकीर सच नहीं होती (वाग्देवी : 2016); चुपचाप अट्टहास (नवारुण : 2017) सातों कविता संग्रह; भैया ज़िन्दाबाद (बाल कविताएँ); घुघनी (कहानी संग्रह, अभिषेक, 1996), लाल्टू की चुनिन्दा कहानियाँ (साहित्य भंडार: 2018) | |
विविध | |
हिन्दी कविता में एक चर्चित नाम। रूसी भाषा में कविताओं के अनुवाद। ख़ुद भी अंग्रेज़ी से लगातार अनुवाद करते हैं। | |
जीवन परिचय | |
लाल्टू / परिचय |
लाल्टू के कविता संग्रह
- एक झील थी बर्फ़ की / लाल्टू
- डायरी में 23 अक्टूबर / लाल्टू
- लोग ही चुनेंगे रंग / लाल्टू
- नहा कर नही लौटा है बुद्ध / लाल्टू
कुछ कविताएँ
- देखो, हर ओर उल्लास है / लाल्टू
- बुद्ध को क्या पता था / लाल्टू
- डर / लाल्टू
- वे सुन्दर लोग / लाल्टू
- सड़क पर / लाल्टू
- उत्तर-आधुनिक हिंसा / लाल्टू
- तकलीफ़ / लाल्टू
- कभी बन गया हूँ वह मैं / लाल्टू
- उड़ते हुए / लाल्टू
- उन कमरों को देख आओ / लाल्टू
- पूरा कुछ कैसे बनाऊँ / लाल्टू
- कावेरी तुम कहाँ / लाल्टू
- तरक़्क़ी / लाल्टू
- भाषा / लाल्टू
- भाषा-2 / लाल्टू
- मेरी भाषाएँ / लाल्टू
- भाषाओं की मौत / लाल्टू
- सुबह-सुबह साँसों में / लाल्टू
- रात अकेली न थी / लाल्टू
- खिड़की की कॉर्निस पर दो पक्षी हैं / लाल्टू
- प्रतीक्षालय / लाल्टू
- क्या हो सकता है और क्या है / लाल्टू
- वह जो बार-बार पास आता है / लाल्टू
- कराची में भी कोई चांद देखता है / लाल्टू
- चांद से अनगिनत इच्छाएँ / लाल्टू
- मेरे लिए भी कोई / लाल्टू
- वह जो मेरा है / लाल्टू
- मैं कौन हूँ ? तुम कौन हो ? / लाल्टू
- दढ़ियल बरगद / लाल्टू
- एक दिन / लाल्टू
- निर्वासित औरत की कविताएँ / लाल्टू
- चुपचाप प्यार / लाल्टू
- दो न / लाल्टू
- उसे देखा / लाल्टू
- तीन सौ युवा लड़कियाँ / लाल्टू
- वर्षों बाद / लाल्टू
- इशरत / लाल्टू
- हाजिरजवाब नहीं हूँ / लाल्टू
- शहर में शहर की गंध है / लाल्टू
- आजीवन / लाल्टू
- ये जो फल हैं / लाल्टू
- किन कोनों में छिपोगे / लाल्टू
- आदतन ही बीत जाएगा दिन / लाल्टू
- कल चिंताओं से रात भर गुफ़्तगू की / लाल्टू
- इस तरह मरेंगे हम / लाल्टू
- नाइन इलेवन / लाल्टू
- रात भर बारिश / लाल्टू
- रंग हिरोशिमा / लाल्टू
- उन सभी मीराओं के लिए / लाल्टू
- तुमने पूछा / लाल्टू
- आज सुबह है कि एक प्रतिज्ञा है / लाल्टू
- बीत चुकी रात फिलहाल / लाल्टू
- उनकी साँसें मुझमें चल रहीं / लाल्टू
- हर बात पुरानी लगती है / लाल्टू
- सोचने में सबको मुस्कराना / लाल्टू
- छोटे नहीं होते सपने-1 / लाल्टू
- छोटे नहीं होते सपने-2 / लाल्टू
- स्केच 2008 / लाल्टू
- अश्लील / लाल्टू
- डरती हूँ / लाल्टू
- उसकी कविता / लाल्टू
- अर्थ खोना ज़मीन का / लाल्टू
- हमारे बीच / लाल्टू
- मैं तुमसे क्या ले सकता हूँ? / लाल्टू
- आ / लाल्टू
- क कथा / लाल्टू
- ख खेलें / लाल्टू
- खतरनाक / लाल्टू
- दुर्घटना / लाल्टू
- लिखना चाहिये / लाल्टू
- शरत और दो किशोर / लाल्टू
- भारत में जी / लाल्टू
- देशभक्त / लाल्टू
- एक और औरत / लाल्टू
- हर बात पुरानी लगती है / लाल्टू
- आज सुबह है कि एक प्रतिज्ञा है / लाल्टू
- बीत चुकी रात फिलहाल / लाल्टू
- वह प्यार - 1 / लाल्टू
- वह प्यार - 2 / लाल्टू
- वह प्यार - 3 / लाल्टू
- सूरज सोच सकने को लेकर / लाल्टू
- उम्र / लाल्टू
- जैसे / लाल्टू
- बूँद बूँद आँसू / लाल्टू
- रुको / लाल्टू
- स्केच / लाल्टू
- खबर / लाल्टू
- बकवास / लाल्टू
- दिखना / लाल्टू
- एक और रात / लाल्टू
- सखी / लाल्टू
- वहीं रख आया मन / लाल्टू
- हर कोई / लाल्टू
- सारी दुनियाँ सूरज सोच सके / लाल्टू
- जैसे खिलता है आसमान / लाल्टू
- हालाँकि लिखना था पेड़ / लाल्टू
- छोटे बडे / लाल्टू
- समीना ने सीखा साइकिल चलाना / लाल्टू
- यातना-1 / लाल्टू
- यातना-2 / लाल्टू
- आकांक्षा / लाल्टू
- आज की लड़ाई / लाल्टू
- कविता / लाल्टू
- मैं / लाल्टू
- हर कोई / लाल्टू
- होली है / लाल्टू
- आजीवन / लाल्टू
- अपने उस आप को / लाल्टू
- औरत गीत गाती है। / लाल्टू
- भैया जिन्दाबाद / लाल्टू
- पोखरन 1998 -1 / लाल्टू
- पोखरन 1998 -2 / लाल्टू
- पोखरन 1998 -3 / लाल्टू
- पोखरन 1998 -4 / लाल्टू
- निकारागुआ की सोलह साल की वह लड़की / लाल्टू
- साथ रह गए कभी न छूटने वाले इन घावों में / लाल्टू
- सबको जेल में डाल दो / लाल्टू
- पिता / लाल्टू
- ठंडी हवा और वह / लाल्टू
- हमारा समय / लाल्टू
- लड़ाई हमारी गलियों की / लाल्टू
- दुःख के इन दिनों में / लाल्टू
- एक दिन में कितने दुख / लाल्टू
- भू भू हा हा / लाल्टू
- रोशनी / लाल्टू
- अभी समय है / लाल्टू
- बड़े शहर की लड़कियाँ / लाल्टू
- चिढ / लाल्टू
- छोटे शहर की लड़कियाँ / लाल्टू
- हम हैं / लाल्टू
- नीचे को ही ढो रहा हूँ ऊपर का धोखा देते हुए / लाल्टू
- कहिए कि क्या बात है / लाल्टू
- छुट्टी का दिन / लाल्टू
- हर सुबह रेत बनता प्राण / लाल्टू
- वह औरत रोक रही है उसे / लाल्टू
- हर क्षण / लाल्टू
- जंग किसी के लिए वांछनीय नहीं होती / लाल्टू
- लौट कर लिखनी थी कविता जो / लाल्टू
- मैं अब और दुखों की / लाल्टू
- सुबह तुम्हें सौंपी थी थोड़ी सी पूँजी / लाल्टू
- पेशोपेश परस्पर / लाल्टू
- दाढ़ी बढ़ते रहने पर / लाल्टू
- वह जब आता है / लाल्टू
- जाने के पहले / लाल्टू
- ढूँढ़ रहा है मोजे धरती के सीने में / लाल्टू
- इसलिए लिख रहा हूँ / लाल्टू
- किस से किस को / लाल्टू
- दो कविताएँ तुम्हारे लिए / लाल्टू
- मेरे सामने चलता हुआ वह आदमी / लाल्टू
- एक के हाथ में कटोरी भरी रेत है / लाल्टू
- शहर लौटते हुए दूसरे खयाल / लाल्टू
- वह तोड़ती पत्थर / लाल्टू
- उजागर / लाल्टू
- हिलते डुलते धब्बे / लाल्टू