Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 22:08

चाल भतूळिया रेत रमां / राजूराम बिजारणियां

चाल भतूळिया रेत रमां
Chal Bhatuliya Ret Rama.jpg
रचनाकार राजूराम बिजारणियां
प्रकाशक बोधी प्रकाशन, जयपुर
वर्ष 2012
भाषा राजस्थानी
विषय कविता
विधा
पृष्ठ
ISBN
विविध काव्य
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।

।। आस रै जूण गेड़ै ।।

।। चाल भतूळिया रेत रमां ।।

।। नेह बांटती मां ।।

।। मन री सींव पसरग्यो मून ।।